Mumbai Rains: मुंबई में दूसरे दिन भी झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कोंकण के अधिकतर हिस्सों में सुबह से तेज भारी बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश का अधिक असर मुंबई में भी नजर आ रहा है. मुंबई में शुक्रवार से बारिश हो रही है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मुंबई, रत्नागिरि और रायगड में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कहा है कि इन इलाकों में अधिक बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. सांताक्रूज इलाके में पानी भर गया है. जहां कुछ बच्चे मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के धुले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जहां लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंबई में झमाझम बारिश ( फोटो क्रेडिट- ANI)

मुंबई समेत महाराष्ट्र के कोंकण के अधिकतर हिस्सों में सुबह से तेज भारी बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश का अधिक असर मुंबई में भी नजर आ रहा है. मुंबई में शुक्रवार से बारिश हो रही है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने मुंबई, रत्नागिरि और रायगड में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी कहा है कि इन इलाकों में अधिक बारिश हो सकती है. वहीं बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. सांताक्रूज इलाके में पानी भर गया है. जहां कुछ बच्चे मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र के धुले क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जहां लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) ने मुंबई (Mumbai) में हाई टाइड (High Tide) का अलर्ट जारी किया था. शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण मुंबई शहर और उपनगरीय इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया था. जिन इलाकों में पानी भरा था. उनमें दादर, माटुंगा, वरली नाका, लालबाग, किंग्ज सर्कल, सायन, कुर्ला, अंधेरी सहित कई इलाके शामिल हैं. फिलहाल अगर बारिश इसी तरह से जारी रहा तो आने वाला समय मुंबईकरों के लिए मुश्किलों भरा साबित हो सकता है.

मुंबई का किंग्स सर्कल ( ANI का ट्वीट)

मुंबई का सांताक्रूज ( ANI का ट्वीट)

मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को पालघर, मुंबई, ठाणे और रायगड में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है. इससे पहले विभाग ने मुंबई और आसपास के आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा से अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान जताया था.

Share Now

\