Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के चलते अंधेरी सबवे में भरा पानी, वाहनों की आवाजाही पर रोक, ट्रैफिक गोखले और ठाकरे ब्रिज की ओर डायवर्ट
Andheri Subway

Mumbai Rain:  मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे सुबह-सुबह लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासतौर पर अंधेरी सबवे (Andheri Subway) में लगभग 1 से 1.5 फीट तक पानी भर गया है, जिसके कारण वहां से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है.

ट्रैफिक गोखले और ठाकरे ब्रिज की ओर डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति को देखते हुए यातायात को गोखले ब्रिज और ठाकरे ब्रिज की ओर डायवर्ट कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही जलनिकासी की स्थिति सुधरेगी, अंधेरी सबवे को दोबारा खोल दिया जाएगा. यह भी पढ़े: Mumbai Rain Predictions: मुंबई में मूसलाधार बारिश! कुछ नीचले इलाकों में जलजमाव, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

सबवे में पानी भरने से लोग परेशान

फिलहाल सबवे में पानी भरे होने के कारण सुबह ऑफिस टाइम में अंधेरी ईस्ट और वेस्ट के बीच सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यह पहली बार नहीं हैं. जब तेज बारिश के चलते अंधेरी सबवे में पानी भर हो. जब भी मुंबई में तेज बारिश होती है. कुछ समय के लिए अंधेरी सबवे में पानी भर जाता है.