मुंबई में झमाझम बार‍िश: अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

तेज बारिश का असर मुंबई की लोकल ट्रेन, सेन्ट्रल लाइन , वेस्टर्न लाइन ,हर्बर लाइन इन तीनों लाइनों पर भी देखने को मिल रहा है. इन तीनों लाइन की ट्रेने अपने निर्धारित समय से पांच से दस मिनट की देरी से चल रही है

मुंबई बारिश ( फ़ाइल फोटो )

मुंबई: मुंबई में शनिवार से रूक रूक कर तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश का असर रविवार को भी देखने को मिल रह रहा है. इस तेज बारिश ने मुंबईवासियों की चिंता बढ़ा दी है. क्योकिं इस बारिश के चलते मुंबई के निचले इलाके हिंदमाता, प्रभादेवी, माटुंगा , माहिम, सांताक्रूज, अंधेरी, साकीनाका, मलाड, दहिसर इलाकों में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस जा रहा है. जिसके चलते लोगों को पूरी रात जाग कर बितानी पड रही है. हलाकि तेज बारिश के चलते इन इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में पानी ना घुसे इसके लिए मुंबई महानगरपालिका ने पम्पिंग सेट की व्यवस्था की है. ये मशीने तेज बारिश के दौरान जमा होने वाले पानी को खीच कर गटर में छोड़ रही है.

तेज बारिश का असर मुंबई की लोकल ट्रेन- सेन्ट्रल लाइन, वेस्टर्न लाइन, हर्बर लाइन इन तीनों लाइनों पर भी देखने को मिल रहा है. इन तीनों लाइन की ट्रेने अपने निर्धारित समय से पांच से दस मिनट की देरी से चल रही है. तेज बारिश का असर मुंबई के ट्राफिक पर देखने को मिल रहा है. क्योंकि बारिश के चलते सड़कों पर जल जमाव की स्तिथ पैदा हो गई है. जिसकी वजह से गाड़िया चलते चलते बीच सडक पर ही बंद हो जा रही है.

शुक्रवार से शुरू तेज बारिश का असर शनिवार को मुंबई से सटे वसई इलाके में स्थित चिंचोटी वॉटरफॉल पर भी देखने मिला, जहां पिकनिक मनाने आए 100 से ज्यादा लोग पानी बढ़ने के चलते फंस गए. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हालांकि बाद में एनडीआरएफ की टीम ने घंटों चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बाकी सभी लोगों की जान बचाई. एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया होता तो शायद और लोगो की जान चली जाती.

 

मौसम विभाग के मुताबिक मुंबई में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा रविवार को महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है.

Share Now

\