बेटे का कैंसर ठीक करने के नाम पर पाखंडी बाबा ने महिला के साथ किया बलात्कार

दंपति द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि बाबा ने महिला के घर गया और वहां यज्ञ किया. इसके बाद उसने कथित रूप से 60,000 रुपए के कुछ गहने ले लिए और घर से चला गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

मुंबई. मायानगरी मुंबई से एक चौंकानेवाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार एक पाखंडी बाबा द्वारा 41 वर्षीय महिला को उसके बेटे का कैंसर ठीक करने के नाम पर हवस का शिकार बनाया. इतना ही नहीं इस बाबा ने पीड़िता और उसके पति से 3.6 लाख रुपए भी ऐंठ लिए. बता दें कि पीड़िता के 10 वर्षीय बेटे की पिछले साल कैंसर (Cancer) से जूझने के बाद मौत हो गई. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने बेटे का झाड़ फूंक के जरिए कैंसर ठीक करने का दावा किया था. मामलें की जानकारी मिलते ही ट्रॉम्बे (Trombay) की पुलिस फरार आरोपी बाबा की तलाश कर रही है.

चौंकानेवाली बात यह है कि पीड़ित दोनों शिक्षित परिवार से हैं. साथ ही पति पेश से वैज्ञानिक है. अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर (Mumbai Mirror) के मुताबिक 2017 में इकलौते बेटे के कैंसर से पीड़ित होने के बाद दंपति बेहद परेशान हो गया था. बच्चे को शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन माता-पिता इलाज से संतुष्ट नहीं थे. मई 2017 में लड़के की मां एक मंदिर में बाबा से मिली और उसे अपनी परेशानी के बारे में बताया. इसके बाद बाबा ने कुछ अनुष्ठानों के माध्यम से बीमारी को ठीक करने का वादा किया. यह भी पढ़े-कर्नाटक: पति ने किया नाबालिग से बलात्कार, सजा से बचाने के लिए पत्नी ने कराई दोनों की शादी

दंपति द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR) में कहा गया है कि बाबा ने महिला के घर गया और वहां यज्ञ किया. इसके बाद उसने कथित रूप से 60,000 रुपए के कुछ गहने ले लिए और घर से चला गया. कुछ दिनों के बाद आरोपी ने फिर से महिला से संपर्क किया और महिला को उसके अंधेरी के फ्लैट में आने के लिए कहा. पुलिस में दर्ज एफआईआर के अनुसार, इसके बाद पीड़िता फ्लैट पर गई, जहां आरोपी ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. आरोपी ने पीड़िता से कहा कि यह विधी (अनुष्ठान) का एक हिस्सा है.

इस दौरान आरोपी ने कथित रूप से कैमरे पर इस घिनौनी करतूत को रिकॉर्ड कर लिया और महिला की तस्वीरें भी क्लिक कीं. जिसके बाद में उसने महिला को पैसे के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. यह भी पढ़े-रिश्ते हुए शर्मसार: 12 साल की बहन से 3 भाई-चाचा ने किया रेप, सिर काटकर ली जान

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'महिला ने अपने पति को यौन उत्पीड़न के बारे में नहीं बताया था. लेकिन आरोपी ने पति को भी नहीं बख्शा. आरोपी ने कथित तौर पर अपने बेटे की भलाई के लिए विभिन्न अनुष्ठान करने के बहाने पति से करीब 2.98 लाख रुपए वसूल लिए. बताना चाहते है कि पीड़ित दंपति के बेटे का इलाज शहर के एक प्रसिद्ध कैंसर अस्पताल में चल रहा था. मगर आरोपी ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया.

ट्रॉम्बे पुलिस (Trombay Police) स्टेशन के इंस्पेक्टर पी सालवी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमने 376 (बलात्कार), 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 384 (जबरन वसूली) और 506 (आपराधिक धमकी) की धाराओं और काले जादू अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Share Now

\