Mumbai Power Outage: ग्रिड फेल होने से मुंबई के अधिकांश हिस्सों में बत्ती गुल, अंधेरी और चर्चगेट के बीच लोकल सेवा ठप
मुंबई लोकल (Photo Credits: Twitter)

मुंबई के अधिकांश हिस्सों में रविवार की सुबह बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है. बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति और परिवहन (BEST) ने बताया कि मुलुंड-ट्रॉम्बे पर MSEB 220kv ट्रांसमिशन लाइन के ट्रिपिंग के कारण ऐसा हुआ है. इसका असर मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है. पश्चिम रेलवे ने बताया कि अंधेरी और चर्चगेट के बीच सुबह 9.42 बजे से बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोकल ट्रेन की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई है. जिस वजह से मुंबईकरों को काफी परेशानी हो रही है.