Mumbai: पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये का 1800 किलो गांजा किया जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
गांजा (Photo Credits: Pixabay/File)

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये कीमत का 1800 किलो गांजा जब्त किया है. वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक आकाश यादव (Akash Yadav) और दिनेश सरोज (Dinesh Saroj) नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. Dia Mirza करने जा रही हैं दूसरी शादी, मुंबई के बिजनसमैन Vaibhav Rekhi संग इस दिन लेंगी सात फेरे!

ज्ञात हो कि इस 1800 किलो गांजा की कीमत 3.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह गांजा उड़ीसा से मुंबई लाया गया था. आरोपी उड़ीसा (Orissa) के कंधमाल इलाके से नशीले पदार्थ लेकर आते थे, जो कि नक्सल प्रभावित जिला है. यहां गांजा की खेती होती थी, फिर नक्सल ग्रस्त इलाकों से गांजा महाराष्ट्र और भारत के अन्य हिस्सों में भेजा जाता था.

वहीं अब पुलिस  संदीप सातपुते (Sandeep Satpute) नाम के आरोपी की तलाश में जुटी हुई है , जिसका भिवंडी इलाके में एक गोडाउन है.  बता दे कि वह ठाणे के लुइस वाड़ी इलाके में रहता है और करीब 5 साल से गांजा का व्यापार कर रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, संदीप सातपुते ही मुंबई ठाणे और आसपास के इलाकों में गांजा की सप्लाई करता था. साथ ही यह गैंग सिर्फ महाराष्ट्र में हर महीने 5 से 6 टन गांजा सप्लाई करता था, जिसमें से 4 टन गांजा हर महीने सिर्फ मुंबई में बेचा जाता था.