Mumbai Semi-Naked Man Video: मुंबई के जुहू इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत महिला ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट कर मुंबई पुलिस से शिकायत की है. शिकायत में महिला ने बताया कि जुहू के जानकी कुटीर क्षेत्र में यह शख्स बीच सड़क पर अपनी पैंट नीचे करके जोर-जोर से मुझे बुलाने के साथ बदतमीजी करता नजर आया. महिला ने अपने बारे में बताया कि उसके साथ यह घटना आज सुबह 8:55 घटित हुई. पीड़ित महिला ने बताया कि उसके साथ यह पहली नहीं बल्कि तीसरी बार है जब उसके साथ इस स्थान पर अलग-अलग पुरुषों के साथ ऐसा हुआ.
महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस से गुहार लगते हुए कहा, इस क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ाया जाये. क्योंकि मैंने कई महिलाओं को इस स्थान पर इसी तरह की कहानियां सुनाते सुना है. पीड़िता ने आगे कहा मैंने निर्भया स्क्वाड को कॉल करने की कोशिश की. लेकिन मेरी कॉल का जवाब नहीं दिया गया. कृपया मदद करे. यह भी पढ़े: Mumbai Shocker: मुंबई के कांदिवली में 50 वर्षीय शख्स गिरफ्तार, नाबालिग लड़की के सामने अश्लील हरकत करने का आरोप
मुंबई में महिला से अश्लील हरकत:
We have followed you. Please share your contact details in DM.
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) July 21, 2024
वहीं महिला के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुंबई पुलिस ने डीएम में अपना संपर्क विवरण साझा करने के लिए कहा है. ताकि मामले में मुंबई पुलिस शख्स के बारे में जांच पड़ताल कर सके.