Mumbai Shocker: मुंबई में कांदिवली पश्चिम के लालजीपाडा इलाके में नाबालिग लड़कियों को अपना गुप्तांग दिखाने के आरोप में 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. कांदिवली थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान सभाजीत यादव (Sabhajeet Yadav) के तौर पर हुई है.
अधिकारी के मुताबिक, एक महिला ने उसकी इस अश्लील हरकत का रविवार दोपहर वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचित किया. यह भी पढ़े: Mumbai Shocker: मुंबई में 19 वर्षीय लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, दो व्यक्ति गिरफ्तार
Tweet:
Maharashtra | A 50-year-old man arrested for displaying an obscene act before a minor girl in Kandivali area of Mumbai. The man is the girl's neighbour and stripped before her & did an obscene act when she was alone at her home: Mumbai Police
— ANI (@ANI) December 5, 2023
पुलिस उपायुक्त (ज़ोन 11) अजय कुमार बंसल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।