Mumbai Hit-and-Run Case: मुंबई के अंधेरी में हिट-एंड-रन मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर पिछले महीने 29 जून को अंधेरी में एक व्यक्ति को रौंद दिया था. जिसमें एक व्यक्ति की जन चली गई. वहीं दूसरा एक अन्य घायल हुआ था.
हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने जाकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत आरोपी ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह भी पढ़े: Hyderabad Hit-And-Run Case: हैदराबाद में तेज रफ़्तार कार का कहर, बाइक पर जा रहे बाउंसर को मारी टक्कर, मौत (Watch Video)
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार:
Maharashtra | Mumbai: One person died and another was injured in a hit-and-run case in Andheri on June 29. The accused was arrested and was produced before the Court yesterday. The accused driver was sent to judicial custody: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 5, 2024
बताना चाहेंगे कि देश के सबसे भीड़भाडा वाले शहर में मुंबई ट्रैफिक पुलिस की कोशिश होती है कि कम इ कम हादसे हो. लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से अक्सर आये दिन इस तरह से हादसे होते रहते हैं. जिसे सड़क पर चलने वाले ऍम लोग इस तरह की घटनाओं का शिकार होते रहते हैं.