Mumbai Hit-and-Run Case: मुंबई के अंधेरी में ड्राइवर ने दो को रौंदा, एक की मौत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Road Accident (img: File photo)

Mumbai Hit-and-Run Case: मुंबई के अंधेरी में हिट-एंड-रन मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर पिछले महीने 29 जून को अंधेरी में एक व्यक्ति को रौंद दिया था. जिसमें एक व्यक्ति की जन चली गई. वहीं दूसरा एक अन्य घायल हुआ था.

हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने जाकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से अदालत आरोपी ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह भी पढ़े: Hyderabad Hit-And-Run Case: हैदराबाद में तेज रफ़्तार कार का कहर, बाइक पर जा रहे बाउंसर को मारी टक्कर, मौत (Watch Video)

आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार:

बताना चाहेंगे कि देश के सबसे भीड़भाडा वाले शहर में मुंबई ट्रैफिक पुलिस की कोशिश होती है कि कम इ कम हादसे हो. लेकिन ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने की वजह से अक्सर आये दिन इस तरह से हादसे होते रहते हैं. जिसे सड़क पर चलने वाले ऍम लोग इस तरह की घटनाओं का शिकार होते रहते हैं.