Mumbai One App: मुंबईकरों को बड़ा तोहफा, PM मोदी के हाथों मुंबई वन ऐप लॉन्च; अब मेट्रो से लेकर, लोकल ट्रेन और बस तक एक ही टिकट से कर सकेंगे सफ़र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद ‘मुंबई वन’ ऐप लॉन्च किया।

(Photo Credits Twitter)

Mumbai One App:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के पहले दिन उन्होंने मुंबई और नवी मुंबई को कई बड़े तोहफे दिए. सबसे पहले पीएम मोदी ने नवी मुंबई में 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने आचार्य अत्रे चौक से काफे परेड के बीच पूरी तरह भूमिगत मुंबई मेट्रो लाइन 3 का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी के हाथों मुंबई वन’ ऐप लॉन्च

 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मुंबई वन’ ऐप का शुभारंभ किया, जो मुंबईवासियों के लिए एक बड़ा उपहार साबित होगा. इस ऐप के जरिए अब लोग मेट्रो, लोकल ट्रेन और बस तक की यात्रा के लिए अलग-अलग टिकट लेने की बजाय एक ही ऐप से  टिकटिंग सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इससे यात्रियों को अलग-अलग माध्यमों के लिए टिकट खरीदने की झंझट से छुटकारा मिलेगा. यह भी पढ़े: Navi Mumbai Airport: महाराष्ट्र को मिला एक और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, PM मोदी के हाथों नवी मुंबई एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, 19,650 करोड़ की लागत से बना; VIDEO

मुंबई वन' ऐप  की सुविधाएं

ऐप कैसे इस्तेमाल करें?

 कैसे करें टिकट बुक

मुंबई वन ऐप से टिकट बुक करना बहुत आसान है. हम आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं कि कैसे आप ‘मुंबई वन’ ऐप की मदद से मेट्रो, लोकल ट्रेन, मोनोरेल या बेस्ट बस समेत अन्य टिकट बड़ी आसानी से बुक कर सकते हैं.

 यह ऐप ONDC के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है, जो यात्रियों को विभिन्न मेट्रो सेवाओं से सहज रूप से जोड़ता है और मुंबई के सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुगम बनाता है

Share Now

\