Mumbai Metro Train Update: मुंबई में वेर्सोवा-घाटकोपर मेट्रो लाइन ठप्प, मोनो रेल सेवा भी बाधित, यात्री परेशान
मुंबई में सोमवार सुबह मेट्रो सेवा में भारी गड़बड़ी देखी गई. घाटकोपर से वर्सोवा के बीच तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो गाड़ियां देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह दफ्तर जाने की भीड़ के समय इस रूट पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं.
Mumbai Metro Train Update: मुंबई में सोमवार सुबह मेट्रो सेवा में भारी गड़बड़ी देखी गई. घाटकोपर से वर्सोवा के बीच तकनीकी खराबी के चलते मेट्रो गाड़ियां देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. सुबह दफ्तर जाने की भीड़ के समय इस रूट पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गईं. बारिश के कारण पहले से परेशान यात्रियों को इस खराबी ने और भी मुश्किल में डाल दिया है.
मोनो रेल सेवा भी ठप
वहीं संत गाडगे महाराज चौक से चेंबूर के बीच मोनो रेल सेवा भी एक घंटे से अधिक समय से बंद है. यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी पड़ रही है.इस रूट पर चलने वाले कई लोग समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाए. फिलहाल मोनो रेल सेवा बाधित होने का कारण प्रशासन की ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Rains: मुंबई में मुसलधार बारिश के बीच उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही वर्ली एक्वा लाइन 3 भूमिगत मेट्रो स्टेशन में भरा पानी (Watch Video)
दोनों सेवा ठप होने से यात्री परेशान
मेट्रो और मोनो रेल सेवा के अचानक बाधित होने से मुंबईकरों में नाराजगी है. ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को लेट मार्क का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों ने मांग की है कि इन सेवाओं की तकनीकी निगरानी और वैकल्पिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी असुविधा से बचा जा सके.