मुंबई: प्रभादेवी के रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, टॉप फ्लोर पर है दीपिका पादुकोण का फ्लैट
प्रभादेवी में लगी भीषण आग (Photo Credit-ANI Twitter)

मुंबई: प्रभादेवी-वर्ली के एक रिहायशी इमारत में बुधवार शाम आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच गयी है. यह आग बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर लगी है. बता दें  एक 25 मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर भीषण आग लगी है. बिल्डिंग का नाम Beaumonde है. ये बिल्डिंग वर्ली के वीर सावरकर मार्ग पर मौजूद है. आग के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आग से पहले जोरदार धमाके की आवाज से ये अंदेशा लगाया जा रहा कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुआ होगा. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं. बताना चाहते है कि इस बिल्डिंग में दीपिका की मां, छोटी बहन और परिवार के कुछ और सदस्य रहते हैं. सभी को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. इसी इमारत में कई अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रहती हैं.

जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर 90-95 लोगों को सुरक्षित रूप से बचा लिया है. मौके पर फायरब्रिगेड के अलावा कई एम्बुलेंस पहुंच गई है.

आग लगने के चलते बिल्डिंग को खाली कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का घर भी है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फ्लैट के ठीक नीचे वाले फ्लैट में यह आग लगी है.

वर्ली में अप्पासाहेब मराठे मार्ग पर स्थित एक  इमारत में ये आग लगी है. साथ ही दमकल के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच चुका है.

वही टॉप फ्लोर से निकलती आग और धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.