Mumbai Lockdown: पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) डराने लगा है. नागपुर और पुणे के आलावा राज्य के कई जिलों में महाराष्ट्र सरकार ने पाबंदियों को बढ़ा दिया है. वर्तमान हालात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को भी एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ लेकर जा रहा है. मुंबई में हर रोज कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे है. जिससे आने वाले समय में हालात और बिगड़ने की उम्मीद है. कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मुंबई के रेस्त्रां के खिलाफ प्राथमिकी
रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आने वाले दिनों में मुंबई में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना को रोकने के लिए बड़ा कदम उठा सकते है. इस बीच राज्य के मंत्री नवाब मालिक (Nawab Malik) ने बताया है कि फिलहाल मुंबई में लॉकडाउन लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने मुंबईकरों को आगाह करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी को रोकने में लोगों को सहयोग देना होगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Yesterday, CM demanded the PM that Haffkine Institute be permitted to manufacture vaccines & vaccination for people above 45 years. No decision on lockdown in Mumbai, but people have to cooperate, otherwise, strict action will be taken: Maharashtra minister Nawab Malik pic.twitter.com/AL6KTv4oww
— ANI (@ANI) March 18, 2021
मुंबई में प्रतिदिन आने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है. बुधवार को मुंबई में कोरोना वायरस के 2,377 मामले सामने आए, जबकि एक दिन पहले शहर में संक्रमण के मामले 1,922 थे. मुंबई में बुधवार को 8 और मंगलवार को 4 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. मुंबई में अभी कोरोना वायरस के 16,751 सक्रिय मरीज है.
कोरोना वायरस से जल्द से जल्द निजात पाने के लिए बृह्नमुंबई नगर निगम (BMC) ने शहर में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को गति देने के लिये प्रतिदिन एक लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. बीएमसी के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि फिलहाल 54 निजी अस्पतालों समेत 85 वैक्सीनेशन केन्द्रों में एक दिन में 40 से 45 हजार वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, इस साल, 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद से मुंबई में सात लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है.