Mumbai Local Train Update: मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा आज से फिर हुई शुरू, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले यात्री कर सकेंगे सफर
मुंबई की कोल ट्रेन (Photo Credits ANI)

Mumbai Local Train Update: कोरोना महामारी के चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली मुंबई की लोकल ट्रेन आम नागरिकों के लिए बंद थी. इस सेवा को आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर एक बार फिर से आम यात्रियों के लिए शर्तों के साथ चालू कर दी गई हैं. लोकल ट्रेन शुरू होने के बाद कोरोना की दोनों डोज लेने वाले यात्री आज से ट्रेन में सफ़र कर सकेगें. लेकिन शर्त है कि कोरोना की दोनों डोज लेने के बाद डोज की मियाद 14 दिन पूरे होने चाहिए. इसके बाद ही उन्हें ट्रेन में सफ़र की इजाजत होगी.

मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा आज से आम यात्रियों के लिए शुरू किये जाने पर एक यात्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “लोगों की मांग पर लोकल ट्रेन सेवा शुरू हुई. इस निर्णय से लोगों को काफ़ी आराम मिलेगा, यात्रा करते वक्त लोग भी कोविड निर्देशों का पालन करें तो अच्छा है. यह भी पढ़े: COVID-19: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज या फिर RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट के बिना राज्य में एंट्री नहीं

मुंबई लोकल ट्रेन सेवा आज से शुरू:

लोकल ट्रेन के साथ ही आज से शॉपिंग मॉल्स, होटल, रेस्ट्रॉन्ट्स, जिम और स्पा को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात 10 बजे तक खोलने की इजाजत मिली हैं. हालांकि मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स पर लॉकडाउन लगा रहेगा.

बता दें कि मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा कोरोना की दोनों डोज ले चुके यात्री सरकार से ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे थे. इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने भी सरकार से सवाल पूछा था कि यदि कोरोना रोधी टीके का दोनों डोज जो यात्री लगाव चुके हैं. उनके लिए लोकल ट्रेन शुरू नहीं की जा रही है तो फिर इस टीके का मतलब क्या. जिसके बाद राज्य सरकार 15 अगस्त से मुंबई की लोकल ट्रेन कोरोना की दोनों डोज लेने वाले यात्रियों को लिये शुरू करने को लेकर फैसला लिया.