Mumbai Local Train Update: हार्बर लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते वाशी से बेलापुर के बीच लोकल सेवाएं बाधित, चेक डिटेल्स
मुंबई की लोकल ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है. हार्बर लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते आज वाशी से बेलापुर के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हैं. मध्य रेलवे (Central Railway) ने इस बारे में अपनी X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यात्रियों को सूचित किया है.
Mumbai Local Train Update: मुंबई की लोकल ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है. हार्बर लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते आज वाशी से बेलापुर के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित हैं. मध्य रेलवे (Central Railway) ने इस बारे में अपनी X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर यात्रियों को सूचित किया है.
मरम्मत कार्य के चलते हार्बर लाइन की सेवा बाधित
DRM (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) के अनुसार, लाइन के कुछ हिस्सों में जरूरी मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिस कारण वाशी से बेलापुर के बीच ट्रेनें नहीं चल रही हैं. हालांकि, यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Update: मुंबई में लगातार हो रही बारिश का असर ट्रेनों पर हुआ, मुंबई की लोकल की रफ़्तार हुई धीमी, देरी के चलते यात्री परेशान
यात्रियों के लिए विशेष बस सेवा
मध्य रेलवे (Central Railway) ने की तरफ से एक्स पर कहा गया कि BMC, NMMT, TMC और BEST की ओर से वाशी और बेलापुर के बीच विशेष बसें चलाई जा रही हैं, ताकि यात्रियों को सफर में कोई परेशानी न हो. DRM (डिवीजनल रेलवे मैनेजर) की ओर से कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि है और हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि सेवाएं जल्द से जल्द बहाल की जाएं.
जानें किन मार्गों पर ट्रेनें चल रही हैं:
-
CSMT - वाशी - CSMT
-
बेलापुर - पनवेल - बेलापुर
-
ठाणे - नेरुल - ठाणे
रेलवे की यात्रियों से अपील
रेलवेने इस दौरान यात्रियों से अपील किया है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल जरूरी होने पर ही सफर करें. इससे साथ ही ट्रेनों की स्थिति की जानकारी के लिए मध्य रेलवे की आधिकारिक सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर नज़र रखें.