मुंबई: एक शादीशुदा शख्स के झूठ बोलकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय मनीष मिश्रा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी को फोन कर रोते हुए कहा कि वो कोरोना वायरस से ग्रसित है और जिंदा नहीं रहना चाहता. उसने कहा कि वाशी लैब में कोविड-19 टेस्ट कराया. जिसके बाद से मनीष ने अपना फोन बंद कर दिया. मनीष नवी मुंबई JNPT में लॉजिस्टिक कंपनी में सुपरवाइजर है. मनीष के दूसरे दिन घर वापस न आने और लगातार फोन बंद आने पर उसके घरवालों ने पुलिस में मिसिंग कम्प्लेंट दर्ज कराई. यह भी पढ़ें: पति के भतीजे के साथ महिला का था अवैध संबंध, लड़के की शादी तय होने पर बौखलाई, फिर किया कुछ ऐसा...
पुलिस ने मिश्रा का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई और वाशी के सभी लैब में चेक किया लेकिन कहीं भी मनीष के नाम का कोविड-19 टेस्ट नहीं कराया गया था. मनीष ने जब अपना फोन बंद किया तब उसका आखिरी लोकेशन वाशी था. एक अधिकारी ने कहा, "हमने एक टीम को लोकेशन पर भेजा, जहां हमें उसकी मोटरसाइकिल और चाभी, और जो काम पर ले जाता था वो बैकपैक और उसका हेलमेट मिला.
पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने स्थानीय मछुआरों की मदद से वाशी खाड़ी की भी जांच की, लेकिन उसका शव नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि हमें यकीन हो चुका था कि वह जीवित था और इसलिए हम उसे ढूंढते रहे,” पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज स्कैन करना शुरू किया और उसकी तस्वीरें भारत के अन्य राज्यों के पुलिस विभागों को भेज दी. पुलिस ने बताया कि, हमें ऐरोली में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहला लीड मिला, जहां उसे एक महिला के साथ कार में यात्रा करते हुए देखा गया. " वाशी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर संजय धूमल ने कहा,'बाद में पुलिस को पता चला कि मिश्रा इंदौर में रह रहा है.
अधिकारी ने कहा, "हमें पता चला कि उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है और वो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंदौर में रह रहा था. जिसके बाद हमने एक टीम भेजी और उसे नवी मुंबई वापस ले आए."