मुंबई: शर्ट के चार बटन से सुलझी मर्डर मिस्ट्री, जानिए लव सेक्स और धोखे की पूरी कहानी

किसी ने सच ही कहा है कि मुजरिम पुलिस की नज़रों से ज्यादा दिन तक छिपकर नहीं रह सकता है. कोई न कोई क्लू उसका पर्दाफाश कर ही देता है. शर्ट के चार बटन की वजह से पुलिस ने 21 जून को नालासोपारा के तुलिंज इलाके में हुई मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है.नालासोपारा पुलिस को रामनगर ओवर ब्रिज के पास एक नाले में नायलोन के बैग में एक लाश मिलने की खबर मिली.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: फाइल फोटो)

मुंबई: किसी ने सच ही कहा है कि, मुजरिम पुलिस की नज़रों से ज्यादा दिन तक छिपकर नहीं रह सकता है. कोई न कोई क्लू उसका पर्दाफाश कर ही देता है. शर्ट के चार बटन की वजह से पुलिस ने 21 जून को नालासोपारा के तुलिंज इलाके में हुई मर्डर मिस्ट्री को सुलझा लिया है. नालासोपारा पुलिस को रामनगर ओवर ब्रिज के पास एक नाले में नायलोन के बैग में एक लाश मिलने की खबर मिली. पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद सभी जरूरी कार्रवाई के बाद पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है. लाश पर से उतारी गई शर्ट की कॉलर पर S.V.MEN'S WEAR, MUMBAI-6 लिखा होता है. जिससे पुलिस को पता चल जाता है कि, ये शर्ट मुंबई सेन्ट्रल के कमाठीपुरा से सिलवाई गई है. पुलिस वहां पहुंचती है और शर्ट की फोटो दिखाकर टेलर से पूछताछ करती है. शर्ट के बटन देखने के बाद टेलर बता देता है कि, शर्ट कृष्णा की है वो ऐसी ही शर्ट सिलवाता है. शख्स ने बताया कि वो शर्ट के तमाम बटनों के बीच कॉलर के नीचे वाले तीन-चार बटन हमेशा अलग कलर के लगवाता है. टेलर ने पुलिस को बताया कि कृष्णा मुंबई सेंट्रल में किसी मुस्लिम होटल मालिक के यहां काम करता है. होटल पहुंचने पर वहां के मालिक ने कृष्णा को पहचान लिया और बताया कि वो उसके यहां ही काम करता है, लेकिन पिछले चार दिन से काम पर नहीं आया है और यहां काम करनेवाला एक लड़का नहीं आ रहा.

होटल मालिक के पास कृष्णा का पता तो नहीं था लेकिन, भायंदर के कर्मचारी का पता था. पुलिस भायंदर पहुंची और उस शख्स से पूछताछ की. उसने पुलिस को बताया कि कई दिनों से उसकी तबीयत खराब है, इसलिए काम पर नहीं जा रहा है. पूछताछ के बाद उसने पुलिस को बताया कि, कृष्णा नालासोपारा में ज्योति नाम की लड़की के साथ रहता है. पुलिस ने शख्स से कृष्णा का मोबाइल नंबर लिया और उसकी कॉल डिटेल्स निकाली. जिसके बाद उन्हें एक नंबर नालासोपारा का मिला जो एक महिला का था. पूछताछ में महिला ने कृष्णा को पहचानने से मना कर दिया लेकिन, जब पुलिस ने महिला के सामने उसकी पूरी कॉल डिटेल्स रख दी, तो उसे याद आया कि कुछ दिन पहले ज्योति ने फोन करने के लिए उसका फोन लिया था. महिला ने बताया कि शायद ज्योति ने कॉल करने के बाद नंबर डिलीट कर दिया होगा. महिला ने बताया कि ज्योती उसकी ही बिल्डिंग में रहती है, दीवार को देखकर लगा कि उसकी पेंटिंग हाल ही में कराई गई है.

यह भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती और बॉयफ्रेंड द्वारा न्यूड तस्वीरों की मांग पर उलझी युवती की मर्डर मिस्ट्री, जानें पूरा सच

चूंकि पेंटिंग एक ही दीवार में की गई थी, इसलिए पुलिस को और ज्यादा शक हो गया. पुलिस का शक यकीन में तब बदल गया जब उन्हें बाथरूम में खून के धब्बे मिले. इसके बाद पुलिस ने ज्योति की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास की बिल्डिंग से सीसीटीवी फूटेज इकठ्ठा किए. एक फूटेज में ज्योति दो लोगों के साथ एक सूटकेस ले जाती हुई दिखाई दे रही है. फूटेज दिखाने के बाद महिला ने ज्योति की पहचान कर ली. जिस महिला का फोन ज्योति ने इस्तेमाल किया था, उसके पास ज्योति का नंबर था, पुलिस ने ज्योति की कॉल डिटेल्स निकलवाई, जिसमें उन्हें मुख्तार नाम के शख्स का नंबर मिला. पुलिस ने उसके घर पर रेड मारी लेकिन वो वहां नहीं मिला. पुलिस ने मुख्तार के कॉल डिटेल्स में पाए गए उसके सभी दोस्तों को फोन लगाकर कह दिया कि अगर मुख्तार का फोन आया तो उन्हें तुरंत बता दें. एक दिन मुख्तार ने अपने एक दोस्त को कॉल कर फोन की इएमआई भरने को कहा. मुख्तार के दोस्त ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने जब कॉल ट्रेस किया तो लोकेशन गाजियाबाद की मिली. पुलिस की एक टीम गाजियाबाद पहुंची, मुख्तार और ज्योति को गिरफ्तार कर नालासोपारा ले आई.

पूछताछ में ज्योति ने बताया कि वो एक पुलिस वाले की बहन है, उसका एक लड़के के साथ अफेयर था, इसलिए वो जनवरी 2018 उसके साथ भाग गई. लड़के को डर था कि ज्योति का भाई उसे ढूंढ लेगा, इसलिए उसने ज्योति को छोड़ दिया. बेसहारा ज्योति सड़क पर जब रो रही थी तब उसकी मुलाकात कृष्णा साहनी से हुई. कृष्ण ने उसकी मदद की दोनों में प्यार हो गया, जिसके बाद कृष्णा उसे मुंबई ले आया और दोनों साथ रहने लगे. एक बार ज्योति ने कृष्णा को बता दिया था कि यूपी में उस पर 30 हजार रूपये का इनाम है. कृष्णा ने पैसों की लालच में यूपी पुलिस को ज्योति के बारे में बता दिया. एक दिन उसने नसे में ये बात खुद ही ज्योति को बता दी, जिसके बाद दोनों में बहुत झगड़ा हुआ. कृष्णा को अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने ज्योति से माफी मांगी और पुलिस उसे ढूंढ न सके इसलिए दोनों ने घर बदल लिया और प्रगति नगर आ गए. यहां ज्योति की मुलाकात मुख्तार से हुई, कृष्णा की बेवफाई को वो भूल नहीं पाई थी. जून में होटल के काम से कृष्णा एक महीने के लिए पुणे चला गया था. इसका ज्योति ने फायदा उठाया और घर बदल लिया. इस बात की भनक कृष्णा को एक महीने तक नहीं हुई. जब वो मुंबई आया तो उसे पता चला कि ज्योति ने घर बदल लिया है.

यह भी पढ़ें: Twinkle Sharma हत्याकांड: पुलिस ने जताई आशंका, मर्डर के बाद फ्रिज में रखा था मासूम का शव ?

वो ज्योति को ढूंढकर उसके घर पहुंचा, उसके साथ मारपीट की और सेक्स की डिमांड करने लगा. नशे में कृष्णा वहीं सो गया था, इस दौरान ज्योति ने मुख्तार को फ़ोन किया और घर बुलाया. मुख्तार ने सोते हुए कृष्णा के मुंह पर हथौड़ी से वार किया और उसकी मौत हो गई. लाश को ठिकाने लगाने के लिए मुख्तार ने एक दोस्त को फोन किया और उससे बैग मंगवाया. उन्होंने लाश को बैग में भरकर नाले में फेंक दिया. लेकिन वो कहते हैं न मुजरिम कितना भी शातिर क्यों न हो एक न एक दिन पकड़ा ही जाता है.

Share Now

\