Twinkle Sharma हत्याकांड: पुलिस ने जताई आशंका, मर्डर के बाद फ्रिज में रखा था मासूम का शव ?
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची ट्विंकल शर्मा (Twinkle Sharma) की निर्मम हत्या माम्मले में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी मोहम्मद जाहिद और उसकी पत्नी समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों में जाहिद की पत्नी को उसके घर से गिरफ्तार किया है. जाहिद के घर पहुंची पुलिस ने उसके फ्रिज को देकर आशंका जाहिर की है कि आरोपियों ने मासूम की पहले हत्या की है. इसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने से पहले शव को घर के फ्रिज में रखा. जिसके बाद शव को कूड़े में ले जाकर छिपाया.

खबरों की माने तो बच्ची की हत्या को लेकर जांच कर रही एसआईटी (SIT) की टीम शनिवार को अलीगढ़ के टप्पल इलाके में मुख्य आरोपी मोहम्मद जाहिद की पत्नी को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची. एसआईटी की टीम ने पाया कि आरोपी के घर में एक फ्रिज है. जिस फ्रिज को बाकायदा साफ किया गया है. फ्रिज को साफसुथरा देख अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है. मासूम की हत्या के बाद आरोपियों ने पहले शव को फ्रिज में छुपाया. जिसके बाद उनके शव को कूड़े में ले जाकर फेंक दिया. यह भी पढ़े: Twinkle Sharma हत्याकांड: मासूम बच्ची की हत्या पर फूटा अक्षय कुमार का गुस्सा, कही ये बड़ी बात

मासूम की हत्या को लेकर एसएसपी अलीगढ़ का कहना है, 'ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी जाहिद और उसकी पत्नी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है. बता दें कि पीड़ित परिवार आरोपी जाहिद से बाकी दस हजार रूपये को देने को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद जाहिद ने ट्विंकल शर्मा को 30 मई को अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर शव को अपने साथ असलम की मदद से कूड़े के ढेर में छुपा दिया. जिसके बाद परिवार वालों ने बच्ची का शव 2 जून को घर के पास क्षत-विक्षत हालत में कूड़े के ढेर में में पाया.