कोरोना का कहर: आर्थिक राजधानी मुंबई में अस्पताल के 10 कर्मचारी COVID-19 पॉजिटिव, कुल संख्या 35 हुई
कोरोना वायरस का टेस्ट (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस का प्रकोप भारत के महाराष्ट्र में सबसे अधिक देखा जा रहा है. अन्य राज्यों के मुकाबले कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या इस राज्य में सबसे अधिक है. कोरोना वायरस के प्रकोप में आम जनता ही नहीं बल्कि डॉक्टर और अस्पताल के अन्य कमर्चारी भी आते जा रहे हैं. वहीं मुंबई के एक अस्पताल के 10 और कर्मचारियों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब तक अस्पताल के कुल 35 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उनका इलाज अस्पताल में ही किया जा रहा है. इससे पहले बॉम्बे अस्पताल (Bombay Hospital) के एक तकनीशियन और ग्रांट रोड (Grant Road) स्थित भाटिया अस्पताल (Bhatia Hospital) की 11 नर्सें, दादर के शुश्रुषा अस्पताल की चार और नर्सों तथा दो डॉक्टरों के को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद रोग से पीड़ित होने के बाद अस्पताल को सील कर दिया था.

वहीं धारावी में धारावी में 5 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं. क्षेत्र में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 60 हो गई है. बता दें कि मंगलवार तक के आंकड़ो पर नजर डालें तो कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 204 नए मामले आए थे. वहीं 111 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,753 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था. लेकिन मंगलवार को पीएम मोदी लॉकडाउन 2 का ऐलान कर दिया है. जो अब 3 मई तक देश में लागू रहेगा.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटों में 38 मौतें और 1076 नए मामले सामने आए हैं. देश में Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,439 हो गई है. इसमें 9756 सक्रिय मामले , 1306 ठीक या फिर डिस्चार्ज हो गए हैं. जबकि 377 लोगों की मौत शामिल है.