Mumbai rains Update: मुंबई में बार फी से भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त व्यस्त होती नजर आ रही है. सोमवार सुबह से मुंबई के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव की समस्या नजर आने लगी है. बारिश के कारण भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. मुंबई में बारिश का असर शहर के ट्रैफिक पर भी पड़ा है. सुबह के समय बांद्रा, सांताक्रूज, विले पार्ले आदि जैसे इलाकों में कारें रेंगती हुई नजर आईं. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटों मुसलाधार बारिश हो सकती है.
बता दें कि मुंबई में भारी बारिश के चलते घाटकोपर, विक्रोली और विद्याविहार स्टेशनों पर ट्रैक पर पानी भर गया हैं. जिसकी वजह से लोकल ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में सोमवार शाम 4:18 बजे हाईटाइड आएगा. इस दौरान 4.37 मीटर तक ऊंची लहरें उठेंगी. इस दौरान समुद्र के किनारों से दूर रहने की सलाह दी गई है. मुंबई और उपनगरीय क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते सेंट्रल और हार्बर लाइनों पर लोकल ट्रेन देरी से चल रही है.
यह भी पढ़ें:- रत्नागिरी डैम हादसा: 6वें दिन भी तिवेर बांध के पास जारी है जिंदगी की खोज, अब तक 19 शव बरामद
IMD Mumbai: Heavy to very Heavy rainfall likely to occur at a few places in the districts of Raigad, Thane, Palghar & Mumbai on July 9, and heavy rainfall likely to occur at isolated places in the districts of Raigad, Thane, Palghar & Mumbai on July 10. https://t.co/wD9D7nxfz1
— ANI (@ANI) July 8, 2019
बरसात की वजह से अंधेरी सबवे, दादर, सिओन, माटुंगा, परेल, वडाला, माहिम, सांताक्रूज, अंधेरी, जोगेश्वरी, मलाड, दहिसर और साकीनाका के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. ऐसी स्थिति में लोगों को ऑफिस जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. महाराष्ट्र के नासिक जिले में रात भर हुई बारिश के बाद कई निचले इलाकों में जलभराव तथा कुछ सड़कें जलमग्न हो गई हैं.