Mmbai: मुंबई के 20 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, अबतक 7 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर
(Photo Credit : ANI)

महाराष्ट्र, 22 जनवरी: मुंबई (Mumbai) के तारदेव में भाटिया अस्पताल के पास शनिवार को 20 मंजिला इमारत में लेवल-3 की आग (Fire Broke Out) लग गई. घटना में अबतक सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं 15 से ज्यादा लोग जख्मी  हुए हैं. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. Earthquake in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 4.0-तीव्रता के भूकंप के झटके

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मौके पर पहुंच  हादसे के बारे में जानकारी ली. मेयर ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये आग लगी है. दमकल की 21 गाड़ियों ने घटना स्थल पर पहुंंच कर आग पर काबू पा लिया है. जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि "गोवालिया टैंक में गांधी अस्पताल के सामने स्थित इमारत ‘कमला’ में सुबह करीब सात बजे आग लगी.  6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है."

मुंबई के DCP सौरभ त्रिपाठी ने बताया "दमकल, ट्राफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस की मदद ली गई. अनुमान है कि 15वें फ्लॉर पर आग लगी और उपर तक ग. 19वां फ्लॉर ज़्यादा प्रभावित हुआ है. 15 घायलों को विभिन्न आस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 4 गंभीर बताए गए हैं"