Ghatkopar Fire Video: मुंबई के घाटकोपर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर एक बर्गर शॉप में अचानक आग लग गई.यह घटना दोपहर करीब 12:52 बजे की है. सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद 1:17 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.
धुआं और अफरा-तफरी का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही दुकान से काला धुआं उठने लगा और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि दुकान में काम चल रहा था और अचानक वहां से धुआं निकलने लगता है. यह भी पढ़े: Dombivli Fire: मुंबई से सटे डोंबिवली MIDC की एरोसोल गारमेंट कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर; VIDEO
घाटकोपर में बर्गर शॉप में लगी आग
A minor fire broke out at a burger shop near Ghatkopar Railway Station around 12:52 pm on Wednesday. Mumbai Fire Brigade responded promptly with one fire tender, and the blaze was brought under control by 1:17 pm. No injuries were reported.
By: @Eeshanpriya #GhatkoparFire… pic.twitter.com/Z86Azqkcwf
— Mid Day (@mid_day) July 30, 2025
राहत की बात; कोई हताहत नहीं
राहत की बात यह रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और यह पास की दुकानों तक नहीं फैली. नहीं तो यह आग बगल के अन्य दुकानों में भी फ़ैल सकती थी. राहत वाली बात है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ हैं.
आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं
फिलहाल आग लगने की असल वजह का पता नहीं चल पाया है. हालांकि शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है. लेकिन आग लगने की असली वजह साफ़ नहीं हो पाई हैं.













QuickLY