FIR Against Sunil Raut for Objectionable Comments: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है. चुनाव के पहले प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. चुनावी सरगर्मी के बीच नेता एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी का रहे हैं. इसी कड़ी में शिवसेना UBT उम्मीदवार संजय राउत के भाई सुनील राउत ने विक्रोली से शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार सुवर्णा करंजे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिस टिप्पणी के खिलाफ सुनील राउत के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हुआ.
शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार सुवर्णा करंजे की शिकायत के बाद मुंबई की विक्रोली पुलिस ने संजय राउत के भाई सुनील राउत के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 351 (2) और 356 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. यह भी पढ़े: ‘Imported Maal’ Controversy: सांसद अरविंद सावंत ने विवादित बयान के लिए शिंदे गुट की उम्मीवार शाइना एनसी से माफी मांगी; VIDEO
संजय राउत के भाई सुनील राउत खिलाफ FIR दर्ज:
#MaharashtraAssemblyElection | FIR registered against Sunil Raut, Shiv Sena (UBT) candidate from Vikroli constituency and brother of Sanjay Raut, under sections 79, 351(2) and 356(2) of BNS for his reported objectionable comments against a woman candidate of CM Eknath Shinde-led… pic.twitter.com/PtJOpSmDgy
— ANI (@ANI) November 5, 2024
आरोप है कि संजय राउत के भाई जो खुद विक्रोली सीट से उम्मीदवार है. उन्होंने शिंदे गुट की विक्रोल सीट से उम्मीदवार सुवर्णा करंजे का अपमान करते हुए उन्हें बकरी कह कर बुलाया. जिस अपमान के खिलाफ सुवर्णा करंजे अपने समर्थकों के साथ पुलिस स्टेशनपहुंची और सुनील राउत के खिलाफ केस दर्ज करवाया.
सुनील राउत विक्रोली सीट से तीसरी बार लड़ रहे है चुनाव:
सुनील राउत उद्धव गुट के नेता संजय राउत के छोटे भाई हैं. वे विक्रोली विधानसभा से तीसरी बार शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के उम्मीदवार बने हैं. सुनील राउत के सामने शिवसेना शिंदे गुट ने इलाके की पार्षद सुवर्णा करंजे को उम्मीदवार बनाया है. शिंदे गुट की तरफ से आरोप है कि सुनील राउत अपनी हार को देखते घबराये हुए हैं, इसलिए इस तरह का अनाप-सनाप टिप्पड़ी कर रहे हैं.