मुंबई, 12 अक्टूबर. मायानगरी मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि मुंबई में ग्रीड फेल हो गई है. जिससे मुंबई में बिजली गुल (Mumbai Electric Supply Failure) हो गई है. आलम यह है कि कोलाबा, शिवड़ी, वडाला, ठाणे सहित कई इलाकों में बिजली नहीं है. वहीं बेस्ट ने भी बताया कि बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हुआ है. वहीं पुरे मसले पर अडानी इलेक्ट्रिसिटी (Adani Electricity) ने प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने का काम जारी है.
अडानी इलेक्ट्रिसिटी समूह ने ट्वीट कर कहा कि बिजली ग्रिड होने के चलते मुंबई के अधिकतर हिस्सों में आपूर्ति को नुकसान हुआ है. ग्रिड सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अडानी समूह पॉवर सिस्टम को बनाए रखने में सक्षम है. एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि AEML वर्तमान में AEML डहानू के माध्यम से मुंबई में लगभग 385MW महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए बिजली आपूर्ति कर रहा है. साथ ही हमारी टीमें प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने पर काम कर रही हैं. असुविधा के लिए खेद है. यह भी पढ़ें-Mumbai Electric Supply Failure: TATA की इन्कमिंग बिजली सप्लाई फेल होने के कारण मुंबई में इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित- बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट
अडानी समूह का ट्वीट-
AEML is currently supplying to critical services in Mumbai Around 385MW through AEML Dahanu generation. Our teams are working to restore the supply in the affected areas at the earliest. We regret the inconvenience caused. (2/2)
— Adani Electricity (@Adani_Elec_Mum) October 12, 2020
ज्ञात हो कि मुंबई के पूर्वी, पश्चिम उपनगर सहित ठाणे के कुछ इलाकों में बिजली चली गई है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रिड फेल का असर मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है. मुंबई में ग्रिड फेल होने से बिजली चले जाने से मुंबई उपनगरीय ट्रेनों की आवाजाही रूक गई है.