Shocking News: LTT-नांदेड़ ट्रेन में महिला की पर्स छीनने की कोशिश, पेशे से डॉक्टर ने पत्नी को बचाने के चक्कर में गंवा बैठा अपना हाथ
(Photo Credits WC)

Shocking News: देश में ट्रेन यात्रा को सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अब सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऐसा इसलिए कि लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से बुधवार को नांदेड़ जा रही एक विशेष ट्रेन में एक अज्ञात बदमाश ने पर्स छीनने की कोशिश की. इस दौरान एक डॉक्टर ने अपनी पत्नी को बचाते हुए अपना हाथ खो दिया.

डॉक्टर दंपति  मुंबई से नांदेड जा रहा था

जानकारी के अनुसार, पनवेल के एक डॉक्टर दंपति अपनी बेटी के साथ नांदेड़ की यात्रा कर रहे थे. महिला डॉक्टर मध्य बर्थ पर सो रही थीं, जबकि उनके पति ऊपरी बर्थ पर थे. तड़के लगभग 3:35 बजे एक अज्ञात व्यक्ति कोच में घुसा और महिला के पर्स को छीनने की कोशिश की. इस झटके में महिला ट्रेन के चलते हुए दरवाजे से बाहर गिर गईं. पति ने उन्हें बचाने के लिए ट्रेन से कूदने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनका हाथ ट्रेन के पहिए के नीचे आ गया और कट गया. यह भी पढ़े: Fight in Mumbai Local Train: मुंबई की लोकल ट्रेन में दिव्यांग यात्री से मारपीट, आरोपियों ने आरक्षित कोच में घुसकर की गुंडागर्दी; VIDEO वायरल

फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है इलाज

अपनी चोटों और सदमे के बावजूद, महिला अपने गंभीर रूप से घायल पति को रेलवे पटरियों के पास से निकटतम सड़क तक ले गईं. वहां से एक टेम्पो और ऑटो चालक की मदद से उन्हें मुलुंड के फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

महिला के पर्स में 4,500 रुपये थे

रेलवे पुलिस (GRP) को तुरंत घटना की सूचना दी गई. GRP और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की.  दंपति की बेटी को कल्याण में सुरक्षित ट्रेन से उतारा गया और अधिकारियों ने परिवार का सामान महिला को सौंप दिया.

GRP ने घटना की पुष्टि की

GRP ने घटना की पुष्टि की है. कुर्ला GRP के वरिष्ठ निरीक्षक संभाजी यादव ने बताया कि FIR दर्ज कर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है. कई टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए गठित की गई हैं.

पनवेल में रहता है यह दंपत्ति

जानकारी के अनुसार शिकायत करने वाली महिला 45 वर्ष की हैं और वे अपने पति के साथ पनवेल में रहती हैं. पीड़िता का नाम दीपाली देशमुख है. वहीं पति का नाम योगेश देशमुख हैं.