
Mumbai Local Train Viral Video: मुंबई की लोकल ट्रेन, जिसे शहर की जीवनरेखा कहा जाता है, एक बार फिर शर्मनाक घटना का गवाह बनी है. ताजा मामला दिव्यांग (विकलांग) कोच में सफर कर रहे एक व्यक्ति के साथ मारपीट का है. यह घटना गुरुवार को सीएसएमटी-बदलगांव फास्ट लोकल में घाटकोपर और ठाणे स्टेशन के बीच हुई. FPJ की रिपोर्ट के मुताबिक, दिव्यांग कोच में सफर कर रहे एक दिव्यांग व्यक्ति के साथ एक महिला और एक पुरुष ने शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया.
विवाद किस कारण हुआ, इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन घटना ने यात्रियों और दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ताओं के बीच भारी नाराजगी पैदा कर दी है.
ये भी पढें: Search लोकल ट्रेन Mumbai: मुंबई में लोकल ट्रेन से उतरते समय बाड़ में गर्दन फंसने से व्यक्ति की मौत
मुंबई की लोकल ट्रेन में दिव्यांग यात्री से मारपीट
Differently-Abled Man Assaulted By Co-Passengers In Mumbai Local Train Coach Reserved For Handicapped.#mumbai #localtrain #Assault pic.twitter.com/7Uul0cRy8I
— Free Press Journal (@fpjindia) June 6, 2025
आरक्षित कोच में घुसकर गुंडागर्दी
बताया जा रहा है कि झगड़ा ट्रेन के चलते समय शुरू हुआ और आरोपी महिला डोंबिवली स्टेशन पर उतर गई. यह कोच विशेष रूप से दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित होता है, फिर भी अक्सर देखा गया है कि इसमें सामान्य यात्री चढ़ जाते हैं, जिससे विवाद की स्थिति बनती है. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.
डोंबिवली सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) का कहना है कि उन्होंने पीड़ित से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराने को कहा, लेकिन पीड़ित ने कहा कि वह सीएसएमटी रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराएगा. हालांकि, सीएसएमटी GRP का कहना है कि अब तक उनके पास भी कोई शिकायत नहीं आई है.
दिव्यांग यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे प्रशासन की लापरवाही और दिव्यांग यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. हर दिन हजारों दिव्यांग यात्री लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं, लेकिन उनके लिए बनाए गए कोचों में भी उन्हें सुरक्षा नहीं मिल पा रही है.