DMER ने मुंबई के प्राइवेट डोक्टरों से कहा- COVID19 मरीजों का करो इलाज, हम देंगे PPE किट और वेतन

कोरोना वायरस इस वक्त भारत में अपने पैर तेजी से पसार रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हजार का आंकड़ा पार हो गया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. महाराष्ट्र की सरकार ने कोरोना वायरस से लगतार लड़ाई लड़ रही है. लेकिन मरीजों की संख्या ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है. वहीं कोरोना वायरस से निपटने के लिए DMER ने मुंबई के प्राइवेट डोक्टरों से कहा- COVID19 मरीजों का करो इलाज करने को कहा है. इस दौरान DMER ने कहा है कि हम देंगे PPE किट और वेतन देंगे. कोरोना के संकट को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने भीड़ को देखते हुए अपना पूर्व में दिया आदेश वापस ले लिया है, और मुंबई में सभी गैर जरुरी सामान की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस इस वक्त भारत में अपने पैर तेजी से पसार रहा है. कोरोना वायरस के कारण देश में मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हजार का आंकड़ा पार हो गया है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. महाराष्ट्र की सरकार ने कोरोना वायरस से लगतार लड़ाई लड़ रही है. लेकिन मरीजों की संख्या ने सरकार के माथे पर बल ला दिया है. वहीं कोरोना वायरस से निपटने के लिए DMER ने मुंबई के प्राइवेट डोक्टरों से कोरोना के खिलाफ जारी जंग में साथ देने को कहा है. जिनका क्लिनिक करीब है अगर वे 15 दिन तक लॉकडाउन के दरम्यान काम करते हैं तो उन्हें भुगतान किया जाएगा. DMER ने कहा- COVID19 मरीजों का करो इलाज करने को कहा है. इस दौरान DMER ने कहा है कि हम देंगे PPE किट और वेतन देंगे. कोरोना के संकट को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने भीड़ को देखते हुए अपना पूर्व में दिया आदेश वापस ले लिया है, और मुंबई में सभी गैर जरुरी सामान की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है.

मंगलवार को बीएमसी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में कोरोना वायरस के 635 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 9,758 हो गयी जबकि वायरस के कारण हुयी 26 मौतों के साथ इससे मरने वालों की संख्या 387 हो गयी है. शहर के विभिन्न अस्पतालों में 406 नये संदिग्ध भर्ती कराये गये हैं. जबकि महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले 15525 हो गये जिनमें 841 नये मामले हैं. अबतक इस महामारी के 617 मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी के 2819 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है तथा 12089 मरीज अस्पताल में भर्ती है.

वहीं देश में अब तक 1694 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक्टिव केस देशभर में 33514 हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब देश में 49,391 हजार के कारीब पहुंच गई है. (भाषा इनपुट)

Share Now

\