मुंबई डोंगरी हादसा: अबतक 14 लोगों की मौत, सर्च ऑपरेशन में NDRF ले रही है स्निफर डॉग्स की मदद
वहीं इस हादसे के बाद विपक्षी दलों ने सूबे की सरकार हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए घटना की विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने दोषी पाए जाने वालों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डोंगरी में मंगलवार को एक चार मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी हैं. डोंगरी इलाके के केसरबाई भवन ( Kesarbhai Building ) के मलबे में अभी भी कई लोग दबे हैं जिन्हें निकालने के लिए NDRF ने स्निफर डॉग्स की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना की जांच का आदेश दिया है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. फिलहाल घायलों को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
वहीं इस हादसे के बाद विपक्षी दलों ने सूबे की सरकार हमला करना शुरू कर दिया. उन्होंने सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए घटना की विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने दोषी पाए जाने वालों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है.
बता दें कि हादसे के बाद महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी की मुख्य प्रवक्ता वैशाली गडपले ने एक बयान में कहा कि केसरबाई भवन को महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा बीते साल ही पूरी तरह से खाली करा लिया गया था. मंगलवार को इमारत का जो पीछे का अवैध हिस्सा गिरा है, वह मुंबई बिल्डिंग रिपेयर एंड कंस्ट्रक्शन बोर्ड के दायरे में नहीं आता.
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र: शहीदों के परिवार वालों को दी जाएगी 1 करोड़ की आर्थिक सहायता, राज्य सरकार ने किया ऐलान
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 लोग घायल हो गए हैं. इनमें मुंबई, ठाणे और पुणे में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या भी शामिल है.