मुंबई: फ्लैट में महिला बेटियों के साथ मिलकर करती थी काला जादू, कुत्तों के कंकाल और 15 बिल्लियां बरामद
प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit : फाइल फोटो )

मुंबई से सटे विरार के एक फ्लैट में हैरान कर देनेवाला मामला सामने आया है. किराए पर रह रही एक महिला के काले जादू का पर्दाफाश हुआ है. 55 वर्षीय शहनाज जानी विरार पश्चिम के ग्लोबल सिटी में अपनी दो बेटियों आयशा (22) और फराह (23) के साथ रहती थी. बिल्डिंग में रह रहे लोगों को आरोपी महिला शहनाज के घर से कुत्तों के भोंकने की आवाज और लगातार बदबू आती थी. वहां रह रहे लोगों ने इसकी शिकायत फ्लैट की मालकिन से की. शिकायत पर जब डेजी अपने फ्लैट पर पहुंची तो वहां का नजारा देख दंग रह गईं. फ्लैट में उन्हें 15 बिल्लियां और सात कुत्ते मिले. इसके अलावा उन्हें बेडरूम में कुत्ते और बिल्लियों के कंकाल भी मिले.

फ्लैट में मौजूद कुत्तों और बिल्लियों की हालत बहुत खराब थी. उनके शरीर पर जलने के निशान थे. पूरे घर में जानवरों ने मल और पेशाब कर रखा था. घर में बहुत गंदी बदबू आ रही थी. डेजी ने इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी.

यह भी पढ़ें: जादू- टोना करने वाले बेटे ने मां को मारकर पिया उसका खून, काटकर चूल्हे में जलाया मृत शरीर

बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि जानवरों को कभी भी बाहर नही ले निकाला जाता था. दिन रात कुत्ते भौंकते रहते थे. रात में उन्हें मंत्र जाप करने की आवाज जोर-जोर से आती थी. फ्लैट की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि शहनाज जानी जादू टोना करती थी. शहनाज और उसकी बेटियां फरार हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है.