Mumbai Local Train Update: मुंबई में माटुंगा-सायन स्टेशन के बीच तकनीकी समस्या के चलते मध्य रेलवे की ट्रेनें लेट, सुबह- सुबह यात्री परेशान!

मुंबई में भारी बारिश के बीच मध्य रेलवे की ट्रेने वैसे ही देरी से चल रही थी. बारिश के बीच माटुंगा-सायन स्टेशनों के बीच तकनीकी समस्या के चलते मध्य रेलवे की ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. जिससे इन स्टेशनों पर भीड़ लगनी शुरू होगी है. लोग सुबह- सुबह ऑफिस जाने को लेकर परेशान दिखें.

Mumbai Local Train Update: मुंबई में माटुंगा-सायन स्टेशन के बीच तकनीकी समस्या के चलते मध्य रेलवे की ट्रेनें लेट, सुबह- सुबह यात्री परेशान!
Credit- Twitter X

Mumbai Local Train Update: मुंबई में भारी बारिश के बीच मध्य रेलवे की ट्रेने वैसे ही देरी से चल रही थी. बारिश के बीच माटुंगा-सायन स्टेशन (Matunga and Sion Station) के बीच तकनीकी समस्या के चलते मध्य रेलवे की ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. जिससे इन स्टेशनों पर भीड़ लगनी शुरू होगी है. लोग सुबह- सुबह ऑफिस जाने को लेकर परेशान दिखें. हालांकि यात्री बस समेत दूसरे अन्य साधन से ऑफिस पहुंचने के कोशिश कर रहे हैं. ताकि वे समय पर ऑफिस पहुंच सके.

दोनों स्टेशन के बीच आई  तकनीकी समस्या  के बाद मध्य रेलवे ने सूचित करते हुए बताया कि माटुंगा और सायन स्टेशनों के बीच तकनीकी समस्या के कारण मध्य रेलवे की लोकल ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही हैं. ओवरहेड वायर की समस्या के कारण अप दिशा की एक लोकल ट्रेन अप फास्ट लाइन पर लगभग 35 मिनट (सुबह 7.45 से 8.20 बजे) तक खड़ी रही. इसके बाद कुछ ट्रेनों को धीमी लाइन पर डायवर्ट किया गया, जिसके परिणामस्वरूप सभी लोकल ट्रेनें लगभग 15 मिनट की देरी से चलीं. यह भी पढ़े: Mumbai Local Train Mega Block: मुंबई वालों के जरूरी सूचना! सेंट्रल रेलवे का 63 घंटे का मेगा ब्लॉक, लोकल ट्रेनों में यात्रा करने से बचें!

माटुंगा-सायन स्टेशन के बीच तकनीकी समस्या:

वहीं ट्रेनों की आवाजाही जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. रेलवे से जुड़े कर्मचारी  ओवरहेड वायर की समस्या  को दूर करने में जुटे हुए हैं. मौके पर रेल से जुड़े कर्मचारी के साथ ही अधिकारी भी मौके पर मौजूद है. उनकी तरफ से दावा किया गया है कि समस्या को जल्द से जल्द ठीक कर लिया जायेगा.


संबंधित खबरें

PM मोदी की हाई-लेवल मीटिंग; अगली पीढ़ी के सुधारों के रोडमैप पर हुई चर्चा, बैठक में कई बड़े मंत्री रहे मौजूद

Mumbai Heavy Rain: मुंबई से सटे ठाणे जिले में भी धुआंधार बारिश, सड़कों पर हुआ जलभराव, कलवा में स्कूल के बच्चों को बोट से पहुंचाया घर, VIDEO आया सामने

Kal Ka Mausam, 19 August 2025: मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Mumbai Rain: मुंबई में तेज बारिश के चलते 19 तारीख को भी स्कूल और कॉलेज को दी गई छुट्टी, मौसम विभाग ने कल अलर्ट घोषित किया

\