Mumbai BMW Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली हिट एंड रन केस में आरोपी मिहिर शाह के बारे में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार घटना की रात उसने एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग जगहों पर शराब पी थी. जिसके बाद वह वहां से निकलर गिरगांव चौपाटी के पास कार चलाने के लिए ड्राइवर से जबरदस्ती कार की चाबी ले ली थी. इसी बीच वह कावेरी नाम की महिला को अपनी कार से रौंदने के बाद कुछ दूर तक घसीटते हुए लेकर गया. जिससे उसकी जान चली गई.
फिलहाल मिहिर शाह मुंबई पुलिस की हिरासत में है. मुंबई पुलिस ने उसे मंगलवार को मुंबई से सटे विरार से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने पर 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. जहां पर पुलिस उससे लगातर पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़े: Mumbai Hit and Run: आरोपी मिहिर शाह को 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया
घटना से पहले मिहिर शाह ने पी थी शराब:
Worli hit and run case | During the investigation, it was found that the arrested accused Mihir Shah consumed alcohol before the incidents. He consumed alcohol at two different places on the night of the incident. Mihir had forcefully taken the car keys from the driver to drive…
— ANI (@ANI) July 11, 2024
कार उसके पिता राजेश शाह के नाम पर पंजीकृत है. पुलिस के अनुसार मिहिर ने कार की रफ्तार काफी तेज कर रखी थी. जिससे जब कावेरी नाम की महिला कार के बोनट पर आ गिरी तब भी मिहिर ने कार नहीं रोकी और कावेरी ऐसे ही करीब 100 मीटर लटके रहने के बाद सड़क पर जा गिरी. जिससे उसकी जान चली गई. हादसे के बाद पुलिस ने उसके पिता राजेश शाह को भी गिरफ्तार किया था. लेकिन उसके पिता को कोर्ट से जमानत मिल गई.