मुंबई: शहर के नागरिक परिवहन उपक्रम ‘‘बृहनमुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट’’ (Best) की अनिश्चितकालीन हड़ताल (Strike) का आज दूसरा दिन है और परिवहन सेवाओं के अभाव में लाखों मुंबईवासी परेशान हो गए. बेस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना (Shivsena) समर्थित यूनियन हड़ताल से अलग हो गई है. इसके बावजूद बेस्ट की केवल पांच बसें ही आज सुबह से सड़कों पर चल रही हैं.
‘बेस्ट’ के 32,000 से अधिक कर्मचारी, वेतनमान बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. राज्य सरकार ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल महाराष्ट्र आवश्यक सेवाएं प्रबंधन अधिनियम (एमईएसएमए) लगाया. यह भी पढ़े: आज भी हड़ताल: काम पर नहीं आए कर्मचारी, बैंकों में कामकाज ठप, ड्राइवरों को हेलमेट पहने की अपील
साथ ही ‘बेस्ट’ के प्रबंधन ने उन्हें अपना आंदोलन खत्म करने और बातचीत के लिए आने को कहा .बेस्ट की कामगार सेना ने मंगलवार देर शाम को कहा कि मुंबई वासियों की परेशानियां कम करने के लिए बुधवार को उनके 11,000 सदस्य काम पर आएंगे.