मुंबई: लोकल ट्रेनों के बाद बेस्ट की बसों (BEST Bus) को मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कहा जाता है, जिससे लाखों यात्री हर रोज यात्रा करते हैं, लेकिन बेस्ट कर्मचारियों (Best Employees) के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, मुंबई में नागरिक परिवहन उपक्रम 'बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन' (Brihanmumbai Electric Supply and Transport) के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी है. इस हड़ताल के चलते यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
एक अधिकारी के मुताबिक, हड़ताल के चलते सुबह से बेस्ट की एक भी बस मुंबई (Mumbai) की सड़कों पर नहीं उतर रही हैं. वहीं यात्रियों का कहना है कि ऑटो-रिक्शा (Auto Rickshaw) और टैक्सी (Taxi) चालक सामान्य दरों के मुकाबले बहुत अधिक पैसे ले रहे हैं.
#Mumbai: Fourth day of strike by Brihanmumbai Electricity Supply & Transport (BEST) bus employees over demands of implementation of the merger of the BEST budget with principal budget of the BMC, employee service residences etc; Visuals from Dharavi BEST depot. pic.twitter.com/7Sz0E5sfTg
— ANI (@ANI) January 11, 2019
कुछ परेशान यात्रियों ने महाराष्ट्र सरकार से विरोध प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है. बेस्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गतिरोध के जल्द समाप्त होने की उम्मीद जताई है. बेस्ट के लगभग 32,000 कर्मचारी, वेतनमान बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. यह भी पढ़ें: मुंबई में बस हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी, यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें
राज्य सरकार ने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल महाराष्ट्र आवश्यक सेवा प्रबंधन अधिनियम (Essential Services Maintenance Act) लगाया. साथ ही 'बेस्ट' के प्रबंधन ने उन्हें अपनी हड़ताल खत्म करने और बातचीत के लिए आने की अपील की है. बेस्ट प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई के तहत 2,000 से अधिक कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उपक्रम द्वारा प्रदान किए गए मकानों को खाली करने के लिए कहा था.
गौरतलब है कि प्रबंधन ने बेस्ट वर्कर्स यूनियन के नेता शशांक राव के साथ भी बातचीत की, लेकिन उसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकल सका. बेस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना समर्थित यूनियन, बेस्ट कामगार सेना हड़ताल से अलग हो गई है.