मुंबई: आरे में पेड़ों की कटाई का विरोध जारी, प्रदर्शन कर रहे 29 लोग गिरफ्तार, धारा 144 लागू
आरे में पेड़ों की कटाई का विरोध जारी (Photo Credit-ANI)

मुंबई: आरे कॉलोनी (Aarey Colony) में पेड़ों की कटाई को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. शुक्रवार शाम से पेड़ों की कटाई का काम शुरू हो गया है, इसी के साथ बड़ी संख्या में लोगों का विरोध भी शुरू हो गया. विरोध कर रहे कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शुक्रवार देर रात से यह सिलसिला जारी है. शनिवार को शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी को भी पुलिस ने इस बाबत हिरासत में ले लिया. पुलिस के अनुसार 'आरे बचाओ' के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों में अभी तक 29 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर आरे कॉलोनी की तरफ आने वाले सभी रास्तों को भी बंद कर दिया है. इसके साथ ही आरे कॉलोनी के आसपास के इलाके में धारा 144 (Section 144) भी लगा दी गई है.

प्रदर्शनकारियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इन पेड़ों की कटाई गैरकानूनी है. इसमें प्रक्रिया के लिए तय किए गए नियमों का पालन नहीं किया गया. बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को मुंबई के आरे कॉलोनी को जंगल घोषित करने की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया गया, जिसके बाद पेड़ों की कटाई का काम शुरू हुआ. शिवसेना भी इस मामले में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें- Aarey Colony: कांग्रेस और एनसीपी ने आरे में पेड़ों की कटाई को लेकर शिवसेना-बीजेपी को घेरा, पूछा- कहां गए फर्जी प्रेमी.

प्रदर्शन कर रहे 29 लोग गिरफ्तार-

सरकार के फैसले के खिलाफ आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया में मोर्चा खोला तो वहीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी खुद आरे कॉलोनी पहुंच गई. इस दौरान उनकी पुलिसवालों से जमकर बहस भी, जिसके बाद पुलिस ने प्रियंका चतुर्वेदी को हिरासत में ले लिया. शुक्रवार रात से आरे के पेड़ों को लेकर जबरदस्त हंगामा जारी है. पुलिस लगातार मामले को शांत करने में जुटी है. आरे कॉलोनी की ओर जाने वाली ड़कों पर पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं. मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.