मुंबई (Mumbai) के खार इलाके से बिल्डिंग (Building) के एक हिस्से के गिरने की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, खार पश्चिम (Khar West) इलाके में मंगलवार को एक बिल्डिंग की सीढ़ी का हिस्सा गिर गया. रिहाइशी इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से वहां हड़कंप मच गया था. फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले 20 सितंबर को मुंबई में खाली हिमारत का एक हिस्सा ढह गया था.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारी ने बताया था कि यह चार मंजिला इमारत महानगर के दक्षिणी हिस्से में मुंबई पुलिस मुख्यालय के पास लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित है. यह भी पढ़ें- दक्षिण मुंबई में इमारत हादसा, 14 लोगों को सुरक्षित निकाला गया.
Mumbai: A part of staircase of a building collapsed in Khar (West), today. No injuries have been reported. pic.twitter.com/xAvsXR6GyP
— ANI (@ANI) September 24, 2019
इससे पहले जुलाई महीने में मुंबई के डोंगरी इलाके में जर्जर इमारत ढह गई थी. इस हादसे में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत अन्य नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया था.