मुंबई के 53 पत्रकार (Journalist) पिछले हफ्ते कोरोना वायरस (Coronavirus) से पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी को मुंबई गोरेगांव (Goregoan) इलाके में स्थित एक होटल में इलाज के लिए रखा गया था. जहां पर सभी का इलाज चल रहा था. जिन सभी पत्रकारों का बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) की तरफ से एक बार फिर से टेस्ट करवाया गया. इस टेस्ट में 31 पत्रकारों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. जिसके बाद इन सभी पत्रकारों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. लेकिन सभी को डॉक्टरों की तरफ से सलाह दी गई है वे अपने को 14 दिन तक क्वारंटाइन करे.
दरअसल इन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इनका एक हफ्ते तक इलाज चला जिसके बाद सभी की दूसरी बार टेस्ट करवाया गया. जिस टेस्ट के रिपोर्ट में ये सभी कोरोना नेगेटिव पाए गये है. यह भी पढ़े: मुंबई में 53 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, अधिकतर में नहीं थे लक्षण
मुंबई के 31 पत्रकारों का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव
31 journalists have been discharged today after their second #COVID19 report came negative. All have been advised for 14 days home quarantine: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC). #Mumbai pic.twitter.com/vfJzVxYY1t
— ANI (@ANI) April 26, 2020
बता दें कि पिछले हफ्ते मुंबई के 171 पत्रकारों का बीएमसी की तरफ से कोरोना वायरस की जांच करवाई गई थी. जिसमें 53 पत्रकार कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे.