मुंबई:- देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के सांताक्रूज इलाके में एक 30 वर्षीय शख्स की पिट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक शख्स का नाम सैजाद बताया जा रहा है. सैजाद की पिटाई 6 लोगों ने उस वक्त की जब एक शख्स का मोबाइल चुराने की कोशिश कर रहा था. दरअसल सैजाद जब मोबाइल चुराने की कोशिश कर रहा था उस समय उस लोगों ने पकड़ लिया. फिर उसके बाद लोगों का गुस्सा उसके फुट पड़ा और पुलिस को बुलाने से उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान 6 लोगों ने उसे खंभे में बांधकर इतना पीटा की वो अधमरा हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक सांताक्रुज पुलिस ने बताया कि सैजाद पर पहले भी कई चोरी के केस थे. उसने सांताक्रूज इलाके के पास एक मजदूर का मोबाइल उस वक्त चुराने का प्रयास किया जब वो चार्जिंग पर लगाकर सो रहा था. इस दौरान एक अन्य मजदुर की नजर सैजाद पर पड़ गई. उसने शोर मचाया और उसे 6 लोगों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उसे नजदीक के खंभे में बांध दिया और उसकी पिटाई की. Uttar Pradesh: ठंडी रोटियां परोसने के कारण भोजनालय के मालिक को पैर में मारी गोली, 2 गिरफ्तार.
ANI का ट्वीट:-
A 30-year-old man was beaten to death by locals after he was caught stealing mobile phone in Santacruze area of Mumbai, Maharashtra on December 25. Six people have been booked in this matter: Santacruz Police
— ANI (@ANI) December 27, 2020
जब सैजाद को उन्होंने छोड़ा तो वो पास में खड़े एक रिक्शे में सो गया. लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद मृतक सैजाद के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ इंडियन पैनल कोर्ट की धारा 302, 342 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.