Mumbai: समय पर नहीं दी सैलरी तो बॉस के 4 साल के बेटे को कर लिया किडनैप, मांगी 50 हजार की फिरौती, पुलिस ने दबोचा
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के चेंबूर (Chembur) इलाकें में एक शख्स ने अपने मालिक के 4 साल के बच्चे को इसलिए किडनैप (Kidnap) कर लिया, क्योंकि उसने समय पर सैलरी नहीं दी थी. नेहरू नगर (Nehru Nagar) पुलिस ने बच्चे को बचा लिया है और अपहरण करने वाले 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के चेंबूर (Chembur) इलाकें में एक शख्स ने अपने मालिक के 4 वर्षीय बेटे को इसलिए किडनैप (Kidnap) कर लिया, क्योंकि उसने समय पर सैलरी नहीं दी थी. नेहरू नगर (Nehru Nagar) पुलिस ने बच्चे को बचा लिया है और अपहरण करने वाले 30 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Tamil Nadu: नाबालिग ने रिश्तेदार का अपहरण कर उसके साथ शादी रचाई
पुलिस ने बताया कि यह घटना 8 नवंबर को चेंबूर के पास इंदिरा नगर के ठक्कर बप्पा कॉलोनी में हुई. पीड़िता के 62 वर्षीय दादा की शिकायत पर उसी रात अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी पीड़िता के पिता की दुकान का कर्मचारी है. कुछ दिन पहले ही सैलरी में देरी को लेकर उसकी मालिक के साथ बहस हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ने बदला लेने के लिए अपने मालिक के बेटे का अपहरण कर लिया.
आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रामपाल उर्फ अजय तिवारी (Ajay Tiwari) के तौर पर हुई है. तिवारी पीड़िता के पिता महेंद्र बलोटिया (Mahendra Balotiya) की दुकान पर काम करता था. रामपाल को वेतन नहीं मिलने के कारण उसका महेंद्र से झगड़ा हो गया था इसलिए गुस्से में उसने उसके बेटे का अपहरण कर लिया.
पुलिस ने कहा कि जब उन्होंने पीड़ित के माध्यम से रामपाल के नंबर पर संपर्क किया तो उसने कहा कि वह शहर के कुर्ला में है. जबकि पुलिस ने उसकी लोकेशन को ट्रेस किया तो वह कल्याण में था. बाद में उसकी लोकेशन नासिक रोड पर मिली. इसके बाद नासिक पुलिस को आरोपी की सूचना दी गई. जिसके बाद नासिक पुलिस ने आरोपी और बच्चे को कस्टडी में ले लिया और उन्हें मुंबई लाया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्चे को छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये की मांग भी की थी. नेहरू नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर भाबल (Chandrashekar Bhabal) ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और कहा कि नाबालिग को उसके परिवार को सौंप दिया गया है.