मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले तो पाए जा ही रहे है. लेकिन राज्य के प्रमुख शहरों में मुंबई के धारावी (Dharavi) में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले पाए जा रहे है. रविवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की तरफ से बताया गया कि इस इलाके में 135 नए मामले पाए गए हैं. वहीं 6 लोगों की इस बीमारी के चलते जान भी गई है. इस तरह पूरे मुंबई में अब तक कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 131 ही गई है. वहीं संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 2798 हो गई है. हालांकि संक्रमित लोगों में 310 लोग ठीक भी हुए है. जिन्हें अस्पताल से घर जाने को लेकर छुट्टी भी दे दी गई है.
वहीं पूरे देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 1,324 नए केस सामने आए हैं. जबकि 31 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. वहीं देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते अब तक 519 लोगों की जान चली गई है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि 2 हजार 302 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. जिन्हे अब अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है. यह भी पढ़े: एशिया का सबसे बड़ा स्लम धारावी, जहां COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या है 86, अब तक 9 लोगों की हो चुकी है मौत
135 new #COVID19 positive cases & 6 deaths reported today; 29 people recovered today. The total number of positive cases in Mumbai rises to 2798, including 131 deaths and 310 cured/discharged: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/xfHgRfX3Iw
— ANI (@ANI) April 19, 2020
नागपुर में कोरोना के 9 नए मामले पाए गए:
9 positive cases reported in Nagpur city today. Their contact history can be traced to one death in Nagpur. We've identified&traced 192 contacts & family members of the one who died - 37 tested positive, 11 tested negative&results of 144 are awaited: Nagpur Municipal commissioner pic.twitter.com/t4NVihz0yM
— ANI (@ANI) April 19, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस से लगभग पूरा देश परेशान परेशान हैं. लेकिन महाराष्ट्र इस महामारी को लेकर सबसे ज्यादा परेशान है. इस राज्य में कोविड- 19 इ मामले घटने की बजाय बढ़ाते ही जा रहे हैं. महाराष्ट स्वास्थ विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के 552 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 12 लोगों की जान भी गई है. इस तरह राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 223 हो गई है और संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या 4200 पहुंच गई है.