Mumbai Murder Mystery: समलैंगिक संबंध के कारण BMC कर्मचारी की हत्या, भिवंडी में जंगल से बरामद हुआ शव; दो गिरफ्तार
मुंबई के नागपाडा पुलिस ने एक 45 वर्षीय शख्स की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताना चाहते हैं कि इसमें मुख्य आरोपी 22 साल का युवक है. जबकि इसके साथ की उम्र 21 साल है. पुलिस की जांच में पता चला है कि 22 वर्षीय युवक का मृतक के साथ समलैंगिक संबंध था. लेकिन आरोपी की शादी उसके घर वाले कराना चाहते थे. इसी के चलते वह इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था.
मुंबई, 15 सितंबर. मुंबई के नागपाडा पुलिस (Nagpada Police) ने एक 45 वर्षीय शख्स की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताना चाहते हैं कि इसमें मुख्य आरोपी 22 साल का युवक है. जबकि दुसरे आरोपी की उम्र 21 साल है. पुलिस की जांच में पता चला है कि 22 वर्षीय युवक का मृतक के साथ समलैंगिक संबंध था. लेकिन आरोपी की शादी उसके घरवाले कराना चाहते थे. इसी के चलते वह इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था. मृतक 45 वर्षीय बीएमसी में वरिष्ठ पद पर तैनात था..
वहीं मृतक रिश्ते को खत्म नहीं करना चाहता था. मृतक का अपनी पत्नी के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था. यही कारण है जब वह लापता हुआ तो उसके घरवालों ने सोचा कि वह गुस्से में कहीं चला गया. लेकिन जब उसके बैंक अकाउंट से कोई लेनदेन नहीं हुआ और फोन लगातार बंद रहा. इसके बाद परिवार ने 28 अगस्त को पुलिस के पास आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मृतक के कॉल डिटेल में एक नंबर सामने आया जिससे लगातार बातचीत की पुष्टि हुई. यह भी पढ़ें-Artist Ram Indranil Kamat Death: मुंबई: बाथटब में मिली मशहूर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत की लाश, पुलिस ने जताया आत्महत्या का संदेह
नागपाड़ा पुलिस ने इसके बाद परेल से दो युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक से पहचान सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. जिसके बाद मुख्य आरोपी और उसकी लगातार मुलाकात शुरू हुई. लेकिन जब आरोपी के घर वालों ने शादी की बात की तब उसने मृतक से रिश्ता खत्म करना चाहा. तमाम कोशिशों के बावजूद जब मृतक तैयार नहीं हुआ तो आरोपी ने उसे मारने की साजिश रच डाली.
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन लोगों भिवंडी में पार्टी करने का प्लान बनाया.मृतक के साथ दोनों आरोपी भिवंडी के जंगल में गए. इस दौरान दोनों ने मृतक को शराब पिलाई. जब वह नशे की हालत में था इसी दौरान आरोपियों ने चाकू से उसपर हमला कर हत्या कर दी और लाश को जंगल में पहले से ही खोदे गए गड्ढे में फेक दिया. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों ही आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उन्हें 19 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.