मुंबई (Mumbai) में 11 साल का एक बच्चा अपनी मां का नेकलेस (Necklace) बचाने के लिए चोर से भिड़ गया. यह घटना मुंबई के विरार (Virar) इलाके की है. रिपोर्ट के मुताबिक, कक्षा पांच में पढ़ने वाला छात्र तनिष महादिक (Tanish Mahadik) अपने परिवार के साथ न्यू तपोवन के अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल के फ्लैट में रहता है. मंगलवार को दोपहर तनिष महादिक अपने घर में था. उनके पिता प्रकाश काम पर थे और मां दिव्या बेटी को स्कूल छोड़ने गई थीं. तभी अब्दुल खान (52) नाम के एक चोर ने घर की घंटी बजाई. वो बिजली विभाग का लाइनमैन बनकर पहुंचा था. उसने बताया कि उसे बिजली लाइनों की जांच करनी है.
तनिष महादिक ने जब अब्दुल खान को बाद में आने को कहा तब वह जबरदस्ती फ्लैट में घुस गया और तनिष को बिस्तर पर धक्का दे दिया. चोरी करने के बाद अब्दुल खान जब वहां से निकल रहा था तभी तनिष महादिक की नजर अब्दुल खान पर पड़ी. उसने देखा कि चोर उसकी मां का नेकलेस लेकर भाग रहा है. इतना देखते ही तनिष महादिक चोर से नेकलेस छिनने के लिए लपका. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. यह भी पढ़ें- मुंबई: बाइक के हॉर्न से शुरू हुआ झगड़ा बना बुजुर्ग के मौत की वजह
इसी दौरान अपार्टमेंट में लौटी तनिष महादिक की मां दिव्या ने अपने बेटे की आवाज सुनी और पड़ोसियों को लेकर पहुंची. बाद में चोर को पकड़ लिया गया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.