मुंबई: बाइक के हॉर्न से शुरू हुआ झगड़ा बना बुजुर्ग के मौत की वजह
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

बाइक का हॉर्न कभी किसी के मौत की वजह बन सकता है. यह सवाल सुनकर आपको भी थोड़ी हैरानी होगी लेकिन यह सच है. एक ऐसा ही सनसनीखेज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सामने आया है. एक मामूली विवाद बस इसलिए शुरू हुआ कि बाइक का हॉर्न बजाय और फिर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया. इसी झगड़े में एक 57 साल की शख्स की चाक़ू मार के हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मामाल घाटकोपर के विद्याविहार की है. जहां मोहन बंजारा इलाके में रहने वाले दीपक चावरिया और उसका भाई मनोज दोनों अपने बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. लेकिन जिस रास्ते से दोनों होकर जा रहे थे. वहां कि गली काफी सकरी थी. उसी राह में संदीप पारचा अपने पिता पालसिंह के साथ खड़े था. जिसके बाद दीपक चावरिया ने हटने के लिए कहा. लेकिन इस दौरान दोनों में बहस होने लगी.

यह भी पढ़ें:- बिहार के सुपौल में अज्ञात अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बहस से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया और उसी दौरान दीपक पिता और उसकी बहन सभी घर से बाहर आ गए. दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. उसी दौरान संदीप परचा अपने घर के भीतर गया और वहां से धारदार चाकू लेकर आया और मनोहर चावरिया पर वार करने लगा. इस हमले में मनोहर बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें राजावाड़ी अस्पताल में लेकर गए और वहां उनकी मौत हो गई.