मुंबई: सायन हॉस्पिटल में 1 महीने के बच्चे ने जीती कोविड-19 से जंग, अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ तो डॉक्टर और नर्स ने ताली बजाकर किया विदा, देखें वीडियो

कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद मुंबई के बीएमसी द्वारा संचालित सायन अस्पताल से एक महीने के बच्चे को छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर वहां के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर उसे विदा किया. भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ एक महीने का बच्चा (Photo Credits: Screenshot/Twitter)

मुंबई: कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) भारत में तेजी से बढ़ रहा है और लगातार संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि राहत की बात तो यह भी है कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद कई लोग तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में एक महीने का छोटा बच्चा (one-month-old baby) भी कोविड-19 (COVID-19) को मात देने में सफल हो गया है. कोविड-19 संक्रमण से उबरने के बाद बीएमसी (BMC) द्वारा संचालित मुंबई के सायन अस्पताल (Sion Hospital) से एक महीने के बच्चे को छुट्टी दे दी गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर वहां के डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों ने ताली बजाकर उसे विदा किया. भावुक कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि मां अपने बच्चे को गोद में लेकर वॉर्ड से बाहर निकलती है. इस दौरान वहां खड़े अस्पताल के डॉक्टर्स, नर्स और अन्य कर्मचारी कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ होने पर बच्चे के लिए ताली बजाकर खुशी जाहिर करते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने भी डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा की. यह भी पढ़ें: Coronavirus: यूपी में तीन महीने के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग, अस्पताल से ठीक होकर घर पहुंचा

ताली बजाते डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी

गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल महीने में दो माह के बच्चे में कोरोना संक्रमण पाया गया था. हालांकि इलाज के बाद बच्चे को उसकी तीन साल की बहन और मां के साथ 22 अप्रैल को मुंबई के सैफी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इस महीने की शुरुआत में 2 महीने के बच्चे ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था, जिसका इलाज इंदौर के एक निजी अस्पाताल में किया गया. बच्चे को बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में 1 मई को भर्ती कराया गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 16 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Shri Ganesh Satta King: श्री गणेश सट्टा किंग क्या है? खेल में पैसे लगाने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

WPL 2025 All Squads: महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में लगी करोड़ो की बोली, यहां जानें नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमों के स्क्वाड और पूरी खिलाड़ियों की लिस्ट

\