Mukesh Ambani ने बेटी ईशा के जुड़वा बच्चों का किया आलीशान स्वागत, 300 KG सोना दान करेगा Ambani परिवार

नवबंर 2022 में ईशा अंबानी ने दो जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था. बच्चों के जन्म के बाद ईशा पहली बार घर आई हैं.

मुकेश अंबानी व नीता अंबानी ( Photo Credit: Twitter)

भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का हर सेलिब्रेशन सुर्खियों में आ जाता है. इसी बीच ईशा अंबानी (Isha Ambani) और उनके पति आनंद पीरामल 24 दिसंबर यानी आज अपने दोनों जुड़वा बच्चों के साथ पहली बार मुंबई अपने घर पहुंची हैं, जिसके चलते अंबानी फैमिली बेहद खुश है. अंबानी हाउस में ग्रैंड पार्टी देखने को मिल रही है. नाना Mukesh Ambani ने बेटी ईशा के जुड़वा बच्चों का आलीशान स्वागत किया. Anil Kapoor Turns 66: Sonam Kapoor ने पिता अनिल कपूर की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए जन्मदिन की दी शुभकामनाएं

अंबानी परिवार के सदस्य अपने नाती-नातिन से मिलने के लिए बेकरार थे. ईशा अंबानी के वर्ली स्थित घर, करुणा सिंधु पर भारत के अलग-अलग मंदिरों के कई पंडितों को बुलाया गया है. यहां बच्चों के लिए पूजा पाठ का भव्य आयोजन किया गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

बताया जा रहा है कि अंबानी परिवार बच्चों के नाम पर 300 किलो सोना भी दान करने वाला है. इतना ही नहीं नातिन की खुशी में भारत के बड़े मंदिरों जैसे तिरुपति बालाजी, तिरुमाला, श्रीनाथजी, नाथद्वारा और श्री द्वारकाधीश समेत अन्य जगहों स्पेशल प्रसाद मंगाया गया है. ये प्रसाद अंबानी परिवार के भव्य आयोजन में परोसा जाएगा.

आपको बता दें कि नवबंर 2022 में ईशा अंबानी ने दो जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के सेडर सेनाई में जन्म दिया था. बच्चों के जन्म के बाद ईशा पहली बार घर आई हैं.

Share Now

\