VIDEO: मुकेश अंबानी ने अपने हाथ से परोसा खाना! अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत, अन्न सेवा में 51 हजार लोगों को मिलेगा भोजन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया.

जामनगर, गुजरात: अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरुआत अन्न सेवा से हुई. जामनगर में रिलायंस टाउनशिप के पास जोगवड गांव में मुकेश अंबानी, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट सहित अंबानी परिवार के अन्य सदस्यों ने गांव वालों को पारंपरिक गुजराती खाना परोसा. राधिका की नानी और मां-पिता, वीरेन और शैला मर्चेंट ने भी अन्न सेवा में हिस्सा लिया. करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को भोजन परोसा जाएगा. जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा.

अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह पूर्व समारोह के लिए स्थानीय समुदाय का आशीर्वाद मांगने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया है. भोजन के बाद उपस्थित लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत का आनंद उठाया. अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे तो शिरकत करेंगे ही वहीं इंटरनेशनल आर्टिस्ट भी शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल मुंबई में 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेगा.

एक मार्च को शाम 5.30 बजे कंजर्वेटरी में शानदार कॉकटेल का आयोजन किया गया है. इसको खास नाम दिया गया है, 'एवरलैंड में एक शाम'. यहां म्यूजिक, डांस, विजुअल आर्ट और कई सरप्राइज का आयोजन रखा गया है.

2 मार्च को 11.30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक एक दूसरा कार्यक्रम आयोजित है. इसका नाम 'जंगल की सैर (अ वॉक ऑन द वाइल्डसाइड)' रखा गया है. इसका आयोजन वांतारा रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर में किया गया है. 2 मार्च की शाम को ही मेले का आयोजन भी है, जहां नाच-गाना भी आयोजित किया जाएगा. शाम 7.30 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी. ये पूरी तरह से एक डांस म्यूजिकल नाइट होने वाली है.  3 मार्च को दिन में 11 बजे से 2 बजे तक लंच का आयोजन है। ये हरियासी के बीच रखा गया है, जहां गेस्ट वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं.

Share Now

\