Reliance Share Update : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज का जुलाई-सितंबर 2024 की तिमाही में शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि से 5 फीसदी गिरकर 16,563 करोड़ रुपये रहने के बाद जमकर टूटा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को 2.09% टूटकर 2687.90 रुपये पर बंद हुए. रिलायंस के शेयर 8 जुलाई 2024 को 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 3,217.90 पर थे और तब से उसके शेयर लगभग 20% लुढ़के.
हालाँकि आज 16 अक्टूबर का दिन Reliance Industries Ltd के लिए अच्छा साबित हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए है. दिग्गज कंपनी (Reliance) के शेयर में 21.35 रुपये (0.79%) की मजबूती आई और यह 2,709.40 पर कारोबार कर रहा था. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लगभग 18 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है.
यह भी पढ़ें-Hyundai Motor India IPO: दूसरे दिन भी 100% सब्सक्राइब नहीं हुआ हुंडई मोटर आईपीओ, देखें आंकड़े
After falling 16% in the last 3 months, shares of India's most valued company Reliance Industries have begun to look attractive with investors pricing in the impact of a slowdown in retail and O2C businesses, analysts say.@nikkhill https://t.co/WwGGikEu34
— ETMarkets (@ETMarkets) October 16, 2024
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुआ. ऑटो, आईटी और निफ्टी पीएसयू बैंक पर दबाव रहा. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार के अंत में 318.76 अंक (0.39%) फिसलने के बाद 81,501.36 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई का निफ्टी 86.05 अंक (0.34%) गिरने के बाद 24,971.30 पर बंद हुआ।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.