एशिया के सबसे अमीर इंसान और देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को एक बार फिर जान की धमकी मिली है. मुकेश अंबानी को हफ्तेभर में यह तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी देने वाले ने अंबानी से 400 करोड़ रुपये की रकम मांगी है. मुकेश अंबानी को सोमवार यानी 30 अक्टूबर 2023 को भी धमकी भरा मेल आया था जिसमें धमकी देते हुए इस रकम की मांग की गई है. इससे पहले लगातार दो बार रिलायंस चेयरमैन को इसी तरह की धमकी मिली थी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. Richest Indian: गौतम अडानी को पछाड़कर सबसे अमीर भारतीय बने मुकेश अंबानी.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी को सोमवार सुबह उसी शख्स से धमकी भरा ईमेल मिला, जिसने 27 अक्टूबर को ऐसे दो ईमेल भेजकर ₹200 करोड़ की मांग की थी. तीसरे ईमेल में शख्स ने कहा कि वह फिरौती की रकम बढ़ाकर ₹400 करोड़ कर रहा है क्योंकि अंबानी ने उसके पिछले दो ईमेल का जवाब नहीं दिया.
अंबानी की आधिकारिक आईडी पर भेजे गए ईमेल में लिखा था, “चाहे आपकी सुरक्षा कितनी भी अच्छी क्यों न हो, हमारा एक स्नाइपर आपको मार सकता है. इस बार राशि ₹400 करोड़ है और पुलिस मुझे ट्रैक या गिरफ्तार नहीं कर सकती है.
धमकी की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सोमवार को अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया पर सुरक्षा बढ़ा दी. पहला ईमेल शुक्रवार को प्राप्त हुआ और प्रेषक का दावा है कि उसका नाम शादाब खान है, जिसने अंबानी से ₹100 करोड़ की मांग की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इसके तुरंत बाद, एंटीलिया के सुरक्षा प्रभारी देवेंद्र मुंशीराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
अगले दिन, उसने उन्हें एक और ईमेल भेजा और राशि दोगुनी करने की मांग की, क्योंकि उन्हें अरबपति उद्योगपति से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि अंबानी को सोमवार सुबह उसी प्रेषक से तीसरा ईमेल प्राप्त हुआ. “ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने बेल्जियम के एक ईमेल सेवा प्रदाता का इस्तेमाल किया और मुंबई पुलिस ने इंटरनेट प्रोटोकॉल पते के माध्यम से उसका पता लगाने के लिए उन्हें लिखा था."