MP: अश्लील वीडियो बनाकर महिला ने किया ब्लैकमेल, बेइज्जती के डर से बुजुर्ग ने किया आत्महत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Social Media)

Man Committed Suicide In Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला ने कथित तौर पर बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी. बेइज्जती के डर से बुजुर्ग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक बुजुर्ग फ्लाइंग ऑफिसर के पद से रिटायर हुआ था. बुजर्ग की सोशल मीडिया (Social Media) के जरिये एक महिला से दोस्ती हुई. महिला ने बुजुर्ग का आपत्तिजक वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी. VIDEO: दिल्ली में भीख मंगवाने के लिए मुंबई से चोरी हुए बच्चे, सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई बच्चा चुराने की घटना, देखें वीडियो

राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में स्टोर मैनेजर के पद पर पदस्थ 69 साल के बुजुर्ग विलास दलवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दलवी फोन रिसीव नहीं कर रहे थे. इस बात से परेशान उनके परिजन जब कॉलेज पहुंचे तो दलवी का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला.

पूछताछ में पता चला है कि वे इंदौर फ्लाइंग क्लब के सदस्य रहे हैं और फ्लाइंग ऑफिसर के पद से रिटायर हुए थे. रिटायर होने के बाद से आईपीएस कॉलेज में काम कर कर रहे थे. विलास अकेले रहते थे. दलवी के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने जब दलवी के मोबाइल की जांच की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ.

पुलिस के मुताबिक दलवी ने अकेलापन दूर करने  के लिए मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई. जिसके जरिए उनकी दोस्ती़एक महिला से हुआ. दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए चैटिंग हुई. दोनों वीडियो कॉल पर भी बात करने लगे. इस दौरान महिला ने दलवी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उनके व्हाट्सएप पर भेजा और उसे वायरल करने की धमकी दी.

परेशान होकर बुजुर्ग ने इस बात की जानकारी अपने मित्र को दी, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. राजेन्द्र नगर थाने के जांच अधिकारी सचिन त्रिपाठी ने कहा है कि बुजुर्ग को ब्लैकमेल किया जा रहा था. मामले की जांच की जारी है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.