VIDEO: दिल्ली में भीख मंगवाने के लिए मुंबई से चोरी हुए बच्चे, सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई बच्चा चुराने की घटना, देखें वीडियो
बोरीवली स्टेशन से बच्चा लेकर भागती बच्ची (Photo: Twitter)

मुंबई 11 सितंबर: मुंबई की बोरीवली जीआरपी पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस बीच, उसके नाबालिग बेटे और बेटी को हिरासत में लिया गया है, जो रेलवे स्टेशन से बच्चों को चुराकर उन्हें भीख मांगने के लिए मजबूर कर रहे थे. 8 सितंबर को एक महिला ने मुंबई के बोरीवली जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका तीन साल का बच्चा बोरीवली स्टेशन से लापता हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद दादर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में आरोपी महिला लापता बच्चे के साथ दिखी. उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लापता बच्चे के साथ आरोपी महिला को दादर थाने से हिरासत में ले लिया. यह भी पढ़ें: Mathura Child Kidnapping Viral Video: रेलवे प्लेटफॉर्म से अगवा बच्चा BJP पार्षद विनीता अग्रवाल के घर से बरामद; किडनैपर दिनेश गिरफ्तार

घटना सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रही है, जहां एक नाबालिग लड़की लापता लड़के को लेकर बोरीवली रेलवे स्टेशन के पुल पर दौड़ती नजर आ रही है. सीन बच्चा चोरी का है, जिसमें बच्ची बच्चे को चुराकर भागती नजर आ रही है. आरोपी महिला दिल्ली की रहने वाली है और उसके दो बच्चे हैं. महिला 3 दिन पहले अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई आई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना देने वाली महिला से उसकी जान पहचान हो गई और फिर मौका मिलने पर महिला के तीन साल के बेटे को लेकर भाग गई.

देखें वीडियो:

पुलिस के मुताबिक इस घटना में आरोपी महिला के दोनों बेटों ने भी उसका साथ दिया. पुलिस ने सकुशल तीन साल के बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया. इसके बाद शनिवार को आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसलिए पुलिस ने इस काम में महिला का साथ देने वाले उसके बेटे और बेटी को भी हिरासत में लिया है.