MP Shocker: एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंची दो महिलाएं, पता चला कि एक ही युवक है दोनों के पति, पुलिस  भी हो गई हैरान
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक एक नहीं बल्कि दो शादियां की है. लेकिन आरोप है कि वह दोनों पत्नियों को दहेज़ के लिए छोड़ दिया है और उन्हें घर नहीं ला रहा है. जिसकी शिकायत लेकर युवक की एक पत्नी एसपी ऑफिस पहुंची. जहां पर उसका सामना दूसरी पत्नी से हुआ. एसपी ऑफिस में दोनों महिलाओं से मालूम पा है कि उसका पति एक नहीं बल्कि दो शादियां की है. जिसके बाद दोनों के होश उड़ गए. दोनों महिलालों ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस से सख्स से सख्स कार्रवाई की मांग की है.

वहीं दोनों महिलाओं की फरियाद सुनकर ग्वालियर एसपी ऑफिस में पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए. हालांकि पुलिस ने दोनों महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद मामले में केस दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. यह भी पढ़े: Indore Shocker: बच्चे की हत्या की धमकी देकर मॉडल से रेप, पति के दोस्त ने घिनौनी वारदात को दिया अंजाम

जानें क्या है पूरा मामला:

युवक की पहली पति का नाम निशा राठौर है. वह उत्तराखंड के खटीमा जिले की रहने वाली है.  निशा ने अपनी पुलिस को बताया कि 5 मार्च 2019 को ग्वालियर के आनंदनगर निवासी उपदेश राठौर से पारिवारिक रीति रिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी. दोनों साथ रह रहे थे. लेकिन 2021 में उनका एक बेटा भी हुआ. लेकिन को कोरोना काल में पति ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. एक दिन वह उसे अपने घर से निकाल दिया.

निशा ने अपनी शिकायत में बताया कि इसी बीच  उसका पति कोर्ट में उसके खिलाफ तलाक का केस फाइल कर दिया.  उसने मामले में  पारिवारिक न्यायालय में मेंटेनेंस के लिए केस भी लगाया है, जिसमें कोर्ट ने 6 हज़ार रुपए मासिक गुजारा भत्ता देने के आदेश दिए. लेकिन उसका पति उसे पैसे ही नहीं दे रहा है. जिससे परेशान होकर वह अपने पति के खिलाफ फिर से कोर्ट पहुंची. लेकिन वहां वह पाई की उसका पति एक नहीं बल्कि दो शादियां की है..

एक मई 2023 में की दूसरी शादी:

पहली पत्नी को घर से निकालने के बाद उपदेश राठौर ने प्रियंका नाम की लड़की से दूसरी शादी कर ली. निशा 9 जून को जब उपदेश के घर पहुंची तो उसे उपदेश की दूसरी शादी होने की जानकारी मिली. लिहाजा वो अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची, जहां पर दोनों महिलाओं ने उपदेश राठौर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.